IND vs NZ: दुबई की बारिश कहीं फेर न दे फैंस के अरमानों पर पानी! जानिए भारत-न्यूज़ीलैंड मुकाबले में किसकी चलेगी मनमानी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का करीब 24 साल बाद आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन, उससे पहले एक नजर पिच और मौसम के मिजाज पर डाल लेते हैं.

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
IND vs NZ: Weather and pitch report

IND vs NZ: Weather and pitch report Photograph: ( Google Image )

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआती मुकाबलों में काफी रोमांचक देखने को मिला, लेकिन, उसके बाद पाकिस्तान में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि ICC टूर्नामेंट की सारी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच से पहले रावलपिंड़ी का मैदान स्विमिंग पूल बन गया. इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान के सफर का अंत बेहद निराशाजनक रहा.

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है. आइए, इस बड़े मुकाबले से पहले हम आपकी यह चिंता इस रिपोर्ट में दूर किए देते हैं कि IND vs NZ मैच में बारिश मैच का मचा किरकिरा करेगी या नहीं ?  

क्या दुबई में बारिश IND vs NZ मैच में डालेगी अड़ंगा ?

क्या दुबई में बारिश IND vs NZ मैच में डालेगी अड़ंगा ?
क्या दुबई में बारिश IND vs NZ मैच में डालेगी अड़ंगा ? Photograph: ( Google Image )

 भारत अपने मैच भले ही दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही हो. लेकिन, भारतीय फैंस हमेशा की तरह नीली जर्सी को भारी मात्रा में स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच है. छुट्टी का दिन है. रविवार को फैंस  ज्यादा से ज्यादा इस मुकाबले का लुफ्त उठाना चाहेंगे. लेकिन, बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक डर पैदा कर दिया है.

क्योंकि, पाकिस्तान में बारिश के चलते कई अहम रदद हो गए. लेकिन, आपको घबराने की कतई जरूरत नहीं है. क्योंकि, मौसम विभाग के मुताबिक 2 मार्च को दुबई में सूरज निकलेगा और बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में बिना किसी रुकावट के दोनो टीमों के बीच एक कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

बल्लेबाज करेंगे धूम-धड़का या फिरकी दिखाएगी कमाल

 दुबई में  पिच काफी स्लो होती है. इसका प्रमाण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों दी मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला. कारण सिर्फ एक है पिच स्लो, गेंद बल्लेबाज पर थोड़ा ठहकर आती है. बल्लेबाज को सामने करने में मुश्किल होती है.

हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों काफी मदद मिलती है. शुरूआत में पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलता है. बॉल तेजी से स्किट होकर आती है. जिसकी वजह से बल्लेबाज का विकेट के पीछे आउट होने का पूरा चांस होता है. वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज पिच पर थोड़ा समय लेते हैं तो कारगर साबित हो सकते हैं.

 पाकिस्तान के मैच में देखा गया था कि पिच मुश्किल था. किंग कोहली ने धैर्य दिखाया और वह बड़ा स्कोर करने में सफल रहे. ऐसे में इस मुकाबले में बल्लेबाजों को कुछ इसी प्लान से बल्लेबाजी करनी होगी नहीं तो गेंदबाजों का शिकार होना कंन्फर्म है. वहीं भारत की इस पिच पर रिकॉर्ड शानदार है. 8 मैचों में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़े: IND vs NZ मैच से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ही कप्तान ने छोड़ी कैप्टेंसी

IND vs NZ Champions trophy 2025 Weather and Pitch Report