भारत के जख्म पर इरफान पठान ने छिड़का नमक, हार पर मरहम लगाने के बजाय दिया ऐसा बयान, रोहित-गंभीर हो जाएंगे आगबबूला

Irfan Pathan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में 1-3 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय दिग्गज भी खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
irfan pathan

Irfan Pathan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में 1-3 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय दिग्गज भी खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी जुड़ गया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने टीम इंडिया को फटकार लगाई और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया। 

इरफान पठान ने लगाई टीम इंडिया को फटकार 

irfan pathan on Jasprit Bumrah-Ex Factor

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया को इस मैच में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का भी सपना चकनाचूर हो गया। तीन दिनों के भीतर खत्म हुए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी महज 162 रन का लक्ष्य ही निर्धारित कर सके, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में हासिल कर लिया। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 

ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीत जाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे देखर कर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर कंगारू टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया और उस पर लिखा कि, “ऑस्ट्रेलिया हमसे हर मामले में बेहतर था। बधाई हो।” उनके इस ट्वीट पर भारतीय प्रशंसक भी काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जबकि पाकिस्तानी फैंस टीम इंडिया के मजे लेते हुए दिखाई दिए। 

सुनील गावस्कर का भी फूटा गुस्सा 

गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को प्रैक्टिस मैच आयोजित करने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने इसको नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में अब भारत के यह मैच हार जाने के बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अरे हमको कुछ नहीं आता. हमें क्रिकेट नहीं पता है. हम तो बस टीवी पर बोलने के लिए हैं. हमारी बात मत सुनिए. उसे सिर के ऊपर से जाने दीजिए.’ इनके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जस्टिन लैंगर ने भी भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई है। 

यह भी पढ़ें: सीरीज हारने के बाद सुनील गावस्कर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, बोले- नाम बड़े और दर्शन छोटे...

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट हारने पर बौखलाए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'ऐसे तो मैनें....'

Irfan Khan ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma