यशस्वी के रन आउट पर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और इरफान पठान, विराट कोहली का नाम लेकर जमकर हुई लड़ाई

यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद क्रिकेट जगत में जमकर विवाद देखने को मिली। टीम इंडिया के पूर्व दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम को लेकर आपस में ही भिड़ंते दिखाई दिए।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Irfan Pathan - Sanjay Manjrekar

Irfan Pathan - Sanjay Manjrekar

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा घटा जिसकी उम्मीद किसी भी भारतीय फैंस ने नहीं की थी। यह था यशस्वी जायसवाल का विकेट। 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी मेलबर्न टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेली।

हालांकि, यशस्वी की पारी का अंत जिस तरह से हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। यशस्वी पारी के 41वें ओवर में रन आउट हुए। अब इसपर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और संजय मांजरेकर आपस में ही भिड़ गए। इन दोनों दिग्गजों के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेकर जमकर बहस हुई।

यशस्वी के रन आउट के बाद बहस शुरूYashasvi Jaiswal Run Out

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने में काफी कम समय शेष रह गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 41वां ओवर स्कॉट बोलैंड फेंकने आए थे। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी ने सीधे बल्ले से गेंद को टहलाकर एक रन चुराने की कोशिश में भाग गए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) की नजर भी गेंद पर थी और उन्होंने जायसवाल को रन लेने के लिए मना भी किया था, लेकिन तब तक यशस्वी दूसरे छोर तक पहुंच चुके थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस गलतफहमी के चलते यशस्वी को अपना विकेट गंवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- गली क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, फिर रोहित-गंभीर की जिद पर गए ऑस्ट्रेलिया, अब कटवा रहे हैं टीम इंडिया की नाक

आपस में भिड़े संजय और इरफान

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि

 इसमें यशस्वी जायसवाल की गलती नहीं थी। ये कॉल यशस्वी ने किया था, जिसपर विराट कोहली (Virat Kohli) को तुरंत रेसपोंड करना चाहिए था। मगर विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी को देखने के बजाय गेंद की तरफ देख रहे थे। जबकि नॉन स्ट्राइकर को हमेशा बल्लेबाज की कॉल पर आंख बंद करके भागना चाहिए होता है। संजय ने कहा कि विराट ने शुरुआत में रन लेने के लिए हल्का स्टार्ट भी लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह रन पूरा नहीं किया।

दूसरी तरफ इरफान पठान ने कहा कि

इस रन आउट में विराट कोहली (Virat Kohli) की गलती नहीं थी। यशस्वी ने शॉट को काफी तेज खेला था और गेंद काफी तेज कप्तान पैट कमिंस की तरफ उनके हाथों में गई थी। अगर विराट कोहली भाग जाते तो फिर वह भी रन आउट हो सकते थे। वहां पर रन था ही नहीं। साथ ही इरफान ने यह भी कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि पिछली गेंद पर ही उन्होंने चौका मारा था इसके बाद भी वह एक रन चुराने के लिए इतनी उत्तेजना दिखा रहे हैं। उनकी उत्तेजना की वजह से ही यह गलती हुई है। इस रन आउट में विराट कोहली की किसी भी तरह से कोई गलती नहीं है।

विराट का फ्लॉप शो जारी

यशस्वी के रन आउट होने से पहले विराट (Virat Kohli) और उनके बीच 102 रन की शतकीय पारी हो चुकी थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। विराट इस बार बाहर की गेंदों को छोड़ते दिखाई दिए, लेकिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने के थोड़ी देर बात कोहली भी विकेट के पीछे ऐलेक्स कैरी को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। कोहली को स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया।

 शानदार लय में दिखाई दे रहे कोहली एक बार फिर चौथे-पांचवें स्टंप की गेंदों से छेड़छाड़ करने के चलते 36 गेंदों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं, दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें- इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर बचा था टेस्ट क्रिकेट, लेकिन घमंड के चलते भरी जवानी में छोड़ दिया

border gavaskar trohpy 2024-25 Virat Kohli sanjay manjrekar Irfan Pathan india vs australia