आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए काफी यादगार रहा। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अजेय रहकर खिताब अपने नाम किया। 12 साल के बाद भारत इस टूर्नामेंट का विजेता बनने में कामयाब हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में क्रिकेट बोर्ड ने पैसों की तंगी की वजह से सीरीज की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है।
Champions Trophy 2025 के खत्म होने के बाद फैंस के लिए आई बड़ी खबर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/ECmDj0Wv81g4SBsyJhIg.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं। 9 मार्कह को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीरीज की मेजबनी करने से मना कर दिया है।
क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज की मेजबानी करने से किया मना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के समापन के बाद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) की घोषणा की है। इस दौरान उसका वेस्टइंडीज, ज़िम्बाबवे, पाकिस्तान और इंग्लैंड से सामना होगा। हालांकि, आयरिश क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज की मेजबानी से पीछा हट गया है। रिपोर्ट्स है कि फंड की कमी होने की वजह से आयरलैंड यह फैसला लिया है। दोनों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन T20I मैच का आयोजन किया था। लेकिन अब यह पूरी सीरीज रद्द हो चुकी है।
वॉरेन ड्यूट्रॉम ने किया खुलासा
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा कि अफगानिस्तान श्रृंखला को अल्पकालिक बजटीय मुद्दों के कारण रद्द कर दिया गया है। उन्होंने खुलासा किया,
"यह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एक नियोजित सीरीज जो वित्तीय कारणों से आगे नहीं बढ़ेगी। यह फैसला शॉर्ट टर्म बजटीय दिक्कतों के साथ हमारे मैनेजमेंट का हिस्सा है, साथ ही यूनियन के रणनीतिक उद्देश्यों में बैलेंस प्रदान करने के लिए बोर्ड के आदेश को मानना जरूरी है।"
यह भी पढ़ें: अपने करियर का आखिरी ICC टूर्नामेंट खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, अब कप्तान-कोच कर देंगे किनारा
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं, फाइनल खेलने वाला ये खिलाड़ी अगले 24 घंटे में करने वाला है संन्यास का ऐलान