पाकिस्तान में जन्मे 3 खिलाड़ी, जिन्होंने खेला मनभर के आईपीएल, पाकिस्तान के कोच का नाम शामिल

Published - 14 May 2021, 04:42 AM

पाकिस्तान में जन्मे 3 खिलाड़ी, जिन्होंने खेला मनभर के आईपीएल, पाकिस्तान के कोच का नाम शामिल

दुनिया की सबसे आकर्षक और अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL में विदेशी खिलाड़ी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।पाकिस्तान को छोड़कर क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी बड़े देशों के खिलाड़ी IPL खेलते हैं। दरअसल, पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते ना तो भारतीय टीम, पाकिस्तान जाती है, और ना ही पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आती है।

वहीं यही कारण है कि IPL में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की इजाजत नहीं है। हालांकि 2008 में जब टूर्नामेंट का आगाज हुआ था, तो 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मगर इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को IPL में खेलना मना हो गया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी पाकिस्तान में जन्म लेने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं व रह चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर जन्म लिया, लेकिन खेल सके IPL।

IPL खेलने वाले पाकिस्तान में जन्म लेने वाले 3 खिलाड़ी

1- इमरान ताहिर

ipl

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज और IPL 2019 में पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर भले ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, मगर उनका जन्म पाकिस्तान की सरजमीं पर हुआ था।

27 मार्च 1979 में ताहिर पाकिस्तान के लाहौर में जन्म लिया था। इमरान ताहिर ने पाकिस्तान के लिए ही अंडर-19 क्रिकेट भी खेला हुआ है। इमरान ताहिर पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्वकप भी खेल चुके है। मगर इसके बाद ताहिर को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना जा रहा था। तब उन्होंने साउथ अफ्रीका की राह चुनी और वह क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोटियाज की टीम का हिस्सा बने।

इमरान ताहिर का IPL में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ सेलिब्रेशन के अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। वह उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल 59 मैच खेले हैं जिसमें 20.76 की औसत से 82 विकेट लिए हुए हैं।

2- अजहर महमूद

ipl

पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके अजहर महमूद भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में जन्म तो लिया, मगर वह IPL खेलते रहे। महमूद ने पकिस्तान के लिए 141 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन फिर उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलना छोड़ दिया।

फिर उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता भी मिल गई। जिसके बाद वह IPL खेल सके। ऑलरारउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स व पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उन्होंने 23 मैचों में 20.42 की औसत से कुल 388 रन बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने 7.82 की इकॉनामी रेट से कुल 29 विकेट हासिल किए हुए हैं।

3- उस्मान ख्वाजा

ipl

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था।

यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अपना क्रिकेट करियर बनाने ऑस्ट्रेलिया चला गया था और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच, 40 वनडे मैच और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

साल 2016 के IPL में यह बल्लेबाज पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं। खिलाड़ी ने अपने 6 आईपीएल मैच के करियर में 21.17 की औसत व 127 के स्ट्राइक रेट से कुल 127 रन बनाए हुए हैं। हालांकि इसके बाद वह किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रहे।

Tagged:

उस्मान ख्वाजा इमरान ताहिर आईपीएल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.