IPL में क्रिस गेल के 175* सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं यह 5 खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL

क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2021 पर चर्चा शुरु हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन से खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप दे दिया है। अब फैंस को खिलाड़ी सभी आईपीएल के आगामी सीजन के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके आने के साथ ही क्रिकेट के महासंग्राम का काउंट डाउन शुरु हो।

इस बार मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने 145.30 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 59 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। अब आने वाले सीजन में एक बार फिर कई बड़े रिकॉर्ड्स टूटेंगे और नए रिकॉर्ड्स बनेंगे।

ऐसे में क्या आपने कभी सोचना है क्रिस गेल का नाबाद 175 रनों का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर का रिकॉर्ड टूटेगा? यदि टूटेगा, तो कौन सा खिलाड़ी इसे तोड़ने की काबिलियत रखता है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रनों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड।

5 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं 175 रनों का बड़ा रिकॉर्ड

1- रोहित शर्मा

आईपीएल

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ना केवल एक बेहतरीन कप्तान आईपीएल में साबित किया है। बल्कि जिस तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, ठीक वैसे ही आईपीएल में भी उनके नाम कईयों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के उन चुनिंदा बल्लेबाजों  में से एक हैं, जो क्रिस गेल के नाबाद 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत रखते हैं, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि रोहित भी बड़े-बड़े छक्के लगाना पसंद करते हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित आईपीएल में अब तक 200 मैचों में 31.13 के औसत व 130.61 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 5230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 109 रनों की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी आई है।

2- एबी डिविलियर्स

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मंझे हुए बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में शामिल होना तो लाजमी है। 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आईपीएल के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं।

वह आईपीएल में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब मनोरंजित करते हैं। पिछले सीजन भी एबी ने टीम के लिए कुछ अद्भुत पारियां खेली।

अब तक डिविलियर्स आईपीएल में 169 मैचों में 151.91 के आश्चर्चजनक कर देने वाले स्ट्राइक रेट व 40.40 के औसत से 4849 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 का रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की ये खिलाड़ी कभी भी क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर अफने नाम कर सकता है।

3- ऋषभ पंत

आईपीएल

इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम देखकर आपको जरा भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। भले ही पंत की उम्र कम हैं, लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसका तो पूरा क्रिकेट जगत फैन हो चुका है।

आईपीएल में पंत गगनचुंबी छक्के लगाने के साथ टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आते हैं। ऐसे में आपके मन में यदि ये ख्याल आ रहा है कि वह मध्य क्रम में खेलते हुए कैसे 175 रन बना सकते हैं, तो आप एक बार उनके आंकड़े देख लीजिए।

पंत ने अब तक 68 आईपीएल मैचों में 151.97 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2079 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 122 रनों की रही है। ये युवा बल्लेबाज किसी भी बड़े रिकॉर्ड को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तोड़ने की काबिलियत रखता है।

4- केएल राहुल

आईपीएल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का नाम तो इस लिस्ट में होना जरुरी ही है। जी हां, पिछले कुछ सालों में केएल राहुल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ना केवल पंजाब की टीम को मैच जिताए हैं, बल्कि अपने फैंस को भी खूब रोमांचित किया है।

कप्तान राहुल पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हैं और जैसा की आप जानते हैं कि एक ओपनर के तौर पर पारी का आगाज करने वाले बल्लेबाजों के पास काफी अधिक मौका होता है कि वह बड़े- से बड़ी पारी खेलें।

ऐसे में राहुल, क्रिस गेल, जो मौजूदा वक्त में उनकी टीम का हिस्सा हैं, उनके 175 रनों के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। राहुल ने अब तक आईपीएल में 81 मैचों में 135.81 की स्ट्राइक रेट और 44.86 के औसत से 2647 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 132 रनों का रहा है, जो गेल के 175 रन के स्कोर से ज्यादा दूर नहीं है।

5- डेविड वॉर्नर

आईपीएल

आईपीएल में जब सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों का जिक्र आता है, तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम जहन में आता ही है। वॉर्नर, हैदराबाद के लिए लगातार विस्फोटक पारी खेलते हुए मजबूत शुरुआत देते नजर आते हैं।

वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में खेले गए 142 मैचों में से 42.71 के औसत व 141.54 की स्ट्राइक रेट से 5254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 122 रनों की रही।

इस प्रदर्शन को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वॉर्नर एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच में क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को धराशाही कर सकते हैं।

आईपीएल क्रिस गेल केएल राहुल डेविड वॉर्नर