IPL दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी T20 क्रिकेट लीग हैं। इसमें विदेश के कई टॉप प्लेयर हर साल हिस्सा लेते हैं और अपना जलवा बिखरते हैं। विदेशी खिलाड़ी किसी भी आईपीएल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं । कई टीम होती है जो अपने विदेशी खिलड़ियों पर ही ज्यादातर निर्भर होती हैं।
अगर हम खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ियों की बात करें तो उन्होंने साल दर साल आईपीएल में काफी अच्छा परफॉर्म किया हैं। कई ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में अपने टीम के हार और जीत में काफी प्रभाव डाला है। ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कई प्रतिभाशाली खिलड़ियों का निर्माण किया हैं जिनके लिए आईपीएल टीमों ने भी खूब पैसा लुटाया हैं।
आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ीयो को टीमों द्वारा तरजीह देने का दूसरा कारण बिग बैश लीग है जो आईपीएल के बाद सर्वश्रेष्ठ T20 लीग रही हैं। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर की सूची देखने वाले है जिन्होंने आईपीएल से सबसे ज्यादा भुगतान कमाया हैं।
IPL से सबसे ज्यादा भुगतान कमाने वाले 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :
5. पैट कमिंस - INR 37.5 करोड़:
पैट कमिंस सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ियों की सूची में शामिल हैं। आपको बता दूँ ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज को अभी तक आईपीएल टीमों की तरफ से कुल 37.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया हैं। पैट कमिंस आज के समय विश्व के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज है। गेंदबाजी के साथ साथ पैट कमिंस जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कभी कभी योगदान दे सकते हैं। इसी कारण उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जाता हैं T20 फॉर्मेट का।
पैट कमिंस ने अभी तक IPL में 3 टीमों का प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। 2020 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में पैट कमिंस को अपना टीम का हिस्सा बनाया था। पैट कमिंस साल 2020 IPL नीलामी में सबसे ज्यादा रुपए में बिकने वाले प्लेयर थे।
4. स्टीव स्मिथ : INR 47.82 करोड़:
स्टीव स्मिथ आईपीएल में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों मे से एक स्टीव स्मिथ को आईपीएल टीमों के तरफ से अबतक 47.82 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया हैं। उन्होंने आईपीएल में भी बल्लेबाजी से अच्छा खासा परफॉर्म किया हैं ।
स्टीव स्मिथ ने अभी तक आईपीएल में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया, कोच्चि टस्कर्स केरल, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं। उन्होंने लंबे समय तक राजस्थान रॉयल की कप्तानी की थी। इस साल उन्हें आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा। उन्होंने साल 2018 में IPL की एक सीजन से सबसे ज्यादा कमाई की जब उन्हें राजस्थान रॉयल द्वारा 12.5 करोड़ में रिटेन किया गया।
3. ग्लेन मैक्सवेल - INR 63.4 करोड़:
'बिग शो' नाम से प्रसिद्ध ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल टीमों से सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। आपको बता दूँ ग्लेन मैक्सवेल को अभी तक आईपीएल टीमों द्वारा 63.4 करोड़ रुपए भुगतान किया गया हैं। यूँ तो ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल रिकॉर्ड उतना अच्छा खासा नहीं है लेकिन अपने दम पर मैच जीतने की उनकी क्षमता उन्हें गेम-चेंजर बनाती है और फ्रैंचाइजी हमेशा नीलामी में उनके लिए बोली लगाने में शामिल रही हैं।
अभी तक मैक्सवेल ने 4 IPL टीमों के लिए खेला है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं। इस साल के प्लेयर नीलामी में फिर एक बार उनपर बोली लगी और वह 14.25 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने। इस साल उनका परफॉर्म पिछले कई सालों से अच्छा रहा हैं।
2. डेविड वॉर्नर : INR 71 करोड़
IPL से सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शामिल हैं। डेविड वॉर्नर को अभी तक आईपीएल टीमों की तरफ़ से कुल 71 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया हैं। डेविड वॉर्नर अभी तक आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मे से एक हैं। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर भी में काफी अच्छा काम किया हैं।
डेविड वॉर्नर ने अभी तक आईपीएल में 2 आईपीएल टीमों को प्रतिनिधित्व किया हैं दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते हुए 2018 सीजन में सबसे ज्यादा कमाई हुई जब टीम के तरफ से उन्हें 12.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया। आपको बता दूँ यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्हें आईपीएल के सबसे पहले सीजन 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सिर्फ 14.73 लाख किया गया। उन्होंने बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीतया।
1. शेन वॉटसन - INR 77. 13 करोड़
शेन वॉटसन IPL में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। शेन वॉटसन को अभी तक आईपीएल टीमों द्वारा 77.13 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया हैं। शेन वॉटसन अभी तक के आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पिछले साल खत्म होने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया ।
शेन वॉटसन ने अभी तक आईपीएल में 3 टीमों के लिए प्रतिनिधित्व किया जिसमें राजस्थान रॉयल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। उनकी सबसे ज्यादा कमाई राजस्थान रॉयल्स के लिए 2014 और 2015 के संस्करणों में हुई । आपको बता दूँ अभी तक शेन वॉटसन ने आईपीएल में 2 ट्रॉफी जीता है सबसे पहले साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ वहीं दूसरी बार 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ।