Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में मौजूद है। सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। इस दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए भारत को पसंदीदा माना जा रहा है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने बयान दिया है कि यदि धवन, टीम इंडिया को सीरीज के सभी मैच जिता दें, तभी उनकी टीम में जगह पक्की नहीं होगी, इसके लिए उन्हें रन बनाने होंगे।

Shikhar Dhawan को बनाने होंगे रन

Shikhar Dhawan

स्टार सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जीत दर्ज करने के लिए तैयार है। टीम ने दो इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर खुद को तैयार किया है। मगर इस बीच पूर्व दिग्गज अजीत अगरकर का मानना है कि धवन को यदि टी20 विश्व कप टीम में जगह बनानी है, तो उन्हें रन बनाने होंगे। सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अगरकर ने कहा,

“उन्हें रन बनाने होंगे। खासकर टी20 सीरीज में तो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने ही होंगे। मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल में उन्होंने कुछ गलत किया लेकिन फिर भी रोहित शर्मा और केएल राहुल इस वक्त उनसे काफी आगे हैं। हाल ही में राहुल का प्रदर्शन खास नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है।”

शिखर धवन ने आईपीएल में मचाया धमाल

Shikhar Dhawan सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 में 618 रन बनाए। तो वहीं आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने 8 मैचों में 54.28 के औसत व 134.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 380 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 आई सीरीज के पहले मैच में धवन को मौका मिला और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

अगरकर कहा कहना है कि यदि धवन टीम इंडिया के साथ श्रीलंकाई दौरे पर सभी मैच जीत जाएं, लेकिन इसके बाद भी उनका वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल होगा।

ओपनिंग स्लॉट के लिए है संघर्ष

Shikhar Dhawan

आगामी टी20 विश्व कप में जो सबसे ज्यादा चर्चा वाला स्लॉट है, वह है ओपनिंग स्लॉट। पहले ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का खेलना तय है, मगर सवाल है कि उनके साथ दूसरा ओपनर कौन है, जो पारी की शुरुआत करेगा? इसके लिए टीम के पास कई विकल्प हैं, शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और खुद विराट कोहली।

इंग्लैंड के साथ सीमित ओवर सीरीज शुरु होने से पहले विराट कोहली ने केएल राहुल व रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी का समर्थन किया था। मगर राहुल के रन ना बनाने पर विराट ने खुद रोहित के साथ ओपनिंग कर भारत को जीत दिलाई। अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत आखिर कौन करता है।