आईपीएल के 13 सीजन में बने 13 ऐसे रिकार्ड, जिसे तोड़ना लगता है अब नामुमकिन

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल

आईपीएल का खुमार मैच शुरु होने से पहले ही क्रिकेट के दीवानों के बीच दिखने लगता है। हर मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कुछ टूटते हैं। वहीं कुछ मैचों में हुई अनोखी और दिलचस्प घटनाएं हमेशा के लिए इतिहास में जुड़ जाती हैं। आईपीएल के 13 सीजन में कुछ ऐसे ही 13 रिकॉर्ड्स बने हैं, जिन्हें टूटने में कई सीजन बीत सकते हैं।

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। जिसमें शायद धमाकेदार रिकॉर्ड्स बने और पुराने रिकॉर्ड्स टूटे। लेकिन  हम इस आर्टिकल में आपको आईपीएल के 13 सीजन के 13 ऐसे रिकॉर्ड्स बताएंगे जिन्हें टूटने में सालों लग सकते हैं।

ये है आईपीएल के 13 सीजन के 13 रिकॉर्डस जिन्हें टूटने में लग सकते हैं काई साल:-

2008: पहला सीजन, शॉन मार्श

शॉन मार्श

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में ऑरेंज कैप विजेता ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श के नाम आईपीएल इतिहास का एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, जो पिछले 12 सालों से कायम है। दरअसल आईपीएल के पहले सीजन में कंगारू प्लेयर शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए डेब्यू आईपीएल सीजन में सबसे अधिक 616 रन बनाएं। मार्श ने यह रन मात्र 11 मैचों के दौरान बनाएं। बता दे कि ऑरेंज कैप जीतने वाले शॉन मार्श इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

2009: दूसरा सीजन, रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मास्टर क्लास बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2009 के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 362 रन बनाएं और बॉलिंग करते हुए 11 विकेट भी झटके। लेकिन इसमें खास बात यह है कि रोहित शार्मा ने मुंबई इंडियंस के विरुध मैच में एक विकटों की हैट्रिक भी मारी। रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीजन में 362 रन के साथ एक विकटों की हैट्रिक लेने का कारमाना भी अपने नाम दर्ज किया है, उनका यह रिकॉर्ड अभी भी कामय है।

2010 तीसरा सीजन, जैक कैलिस

जैक कैलिस

आईपीएल 2010 के तीसरे सीजन में साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों बल्ले से 47.66 की औसत और 115.78 की स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाएं और गेंदबाजी में उन्होंने 8.35 की इकोनॉमी के साथ 13 विकेट भी झटके। बता दें कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में जैक कैलिस का यह प्रदर्शन एक ऑलराउंडर तौर पर सर्वश्रेष्ठ है।

2011, चौथा सीजन, क्रिस गेल

क्रिस गेल

वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए। कोच्चि टस्कर्स के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में 37 रन बना दिए थे। उन्होंने इस ओवर में 6, 6+NB, 4, 4, 6, 6, 4 ठोके थे। आपको बता दें कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में एक ओवर में 37 रन ठोकने का क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है।

2012: पांचवा सीजन, क्रिस गेल

क्रिस गेल

आईपीएल 2012 के पांचवे सीजन में वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने पूरे सीजन में सर्वाधिक 59 छक्के लगाए थे। बता कि इस सीजन में क्रिस गेल 160.74 की स्ट्राइक रेट और 61.08 की औसत के साथ 733 रन बनाएं थे, जो पांचवे सीजन में सर्वाधिक रन थे, जिसके लिए क्रिस गेल को ऑरेंज कैप मिला था। आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 59 छक्के लगाने का क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है।

2013: छठा सीजन, क्रिस गेल

क्रिस गेल

आईपीएल 2013 के छठे सीजन का अटूट रिकॉर्ड भी वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल के ही नाम है। इस सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए, पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक पारी में नाबाद 175 रन ठोके थे, बता दें कि उन्होंने यह रन मात्र 66 गेंदों पर 13 चौके और 17 छक्के लगाकर बनाएं थे। आईपीएल में क्रिस गेल के 175 रनों का यह रिकॉर्ड अब तक बना हुआ है।

2014: सातवां सीजन, दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल 2014 के सातवें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ऐसी टीम रही थी जो पॉइंट्स टेवल में सबसे नीचे थी, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इससे भी शर्मनाक बात यह थी कि टीम को इस सीजन में लगातार 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली डेयरडेविल्स  इकलौती ऐसी टीम है जिसे एक सीजन में लगातार 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

2015: आठवां सीजन, युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के युजवेंद्र चहल एक मात्र ऐसे अनकैप्ड गेंदबाज हैं। जिन्होंने आईपीएल 2015 के आठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में बतौर अनकैप्ड गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल के 23 विकेट सर्वाधिक हैं। हालांकि आईपीएल में उनका यह सर्वाधिक प्रदर्शन भी है।

2016: नौवां सीजन, विराट कोहली

विराट कोहली

भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है। आपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हैं। आईपीएल 2016 के नौवें सीजन में कोहली 4 शतक ठोक कर इस बात को साबित भी कर दिया था। बता दें की नौवें सीजन में कोहली सर्वाधिक 973 रन बना कर ऑरेंज कैप विजेता रहे थे। आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक 4 शतक ठोकने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर अभी तक कायम है।

2017: दसवां सीजन, सुनील नरेन और क्रिस लिन के पावरप्ले में सर्वाधिक रन

सुनील नरेन और क्रिस लिन

आईपीएल 2017 के दसवें सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन कोलकाला नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाएं थे। इस मैच में बैंगलोर ने 20 ओवरों 158 रनों का लक्ष्य कोलकाता सामने रखा। जवाब में उतरे कोलकाता टीम की ओर से सुनील नरेन और क्रिस लिन ने शुरूआती पावरप्ले के 6 ओवरों में 105 रन ठोक कर मैच अपनी ओर कर लिया था। बता दें कि आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक 105 रनों का यह स्कोर अब तक कायम है।

2018: ग्यारहवां सीजन, केएल राहुल

केएल राहुल

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में फिलवक्त पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के कप्तान हैं, जिनके नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल आईपीएल 2018 के ग्यारहवें सीजन में  केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। अपनी 51 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े थे, उनका यह रिकॉर्ड आईपीएल में अभी तक कायम है।

2019: बारहवां सीजन, अलजारी जोशफ

publive-image

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अलज़ारी जोशफ ने आईपीएल 2019 के बारहवें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में बेस्ट बॉलिंग करने का रिकॉर्ड अपने दर्ज किया था। इस मैच में उन्होंने 3.4 ओवर में 3.66 स्ट्राइक रेट से  मात्र 12 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। बता दें कि जोशफ की बेस्ट बॉलिंग का यह रिकॉर्ड आईपीएल में अभी भी तक कायम है।

2020: तेराहवां सीजन, एनरिच नोर्टजे

एनरिच नोर्टजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं, नोर्टजे की खासियत है कि वो गेंदबाजी में तेज रफ्तार के लिए जाने  जाते हैं। आईपीएल 2020 के तेरहवें सीजन में एनरिच नोर्टजे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.2 किलों मीटर प्रीति घंटे की रफ्तार वाली गेंद फेंकी थी। बता दें कि उनकी यह गेंद आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे तेज फेंकी जाने वाली गेंद है।

आईपीएल विराट कोहली क्रिस गेल