3 खिलाड़ी जो अपने खेलने के दिनों में ही बन गए अपनी आईपीएल टीमों के मेंटर

Published - 14 Feb 2021, 05:26 PM

IPL 2021

आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरु हो चुकी है। 18 फरवरी को चेन्नई में आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करते हुए पेपर पर आने वाले सीजन के लिए टीम भी तैयार कर ली होंगी।

ऑक्शन से पहले क्रिकेट के गलियारों में अब अब तक खेले जा चुके 13 आईपीएल सीजनों की चर्चा चल रही है। कब, किसने, कैसा प्रदर्शन किया। पिछला सीजन कैसा रहा, आने वाला सीजन कैसा होने वाला है और भी इस तरह की तमाम चर्चाएं हो रही हैं।

साथ ही साथ पुराने रिकॉर्ड्स को भी याद किया जा रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अपने खेलने के दिनों में ही टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाते नजर आए।

खेल के दिनों में ही टीम के मेंटॉर बन गए 3 खिलाड़ी

1- शेन वॉर्न

टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्ट में पहले खिलाड़ी हैं। वॉर्न की कप्तानी में 2008 पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना पहला व एकमात्र खिताब जीता था। उस सीजन में वॉर्न टीम के कप्तान तो थे ही, साथ ही साथ वह बॉलिंग मेंटॉर की भूमिका भी निभा रहे थे।

यदि 2008 आईपीएल सीजन को याद करें, तो राजस्थान रॉयल्स से किसी को भी खिताब जीतने की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि दूसरी टीमें जहां दिग्गज व स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई थी, वहीं राजस्थान की टीम में बड़े नाम गिन चुनकर ही थे।

लेकिन फ्रेंचाइजी ने सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और पहला सीजन अपने नाम करते हुए ट्रॉफी जीत ली। बताते चलें, आईपीएल पिछले कुछ सीजनों से राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करती नजर आ रही है और आईपीएल 2021 के लिए फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी है।

2- लसिथ मलिंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आते हैं। मलिंगा 2009 से लगातार मुंबई की टीम की तेज गेंदबाजी इकाई का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे, लेकिन आईपीएल 2018 में उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में बनाए रखा और वह बतौर गेंदबाजी मेंटॉर टीम के लिए काम करते नजर आए। हालांकि उस सीजन चेन्नई ने मुंबई को फाइनल मुकाबले में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था।

बता दें, आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने 13वें सीजन में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और परिवार के साथ रहने का फैसला किया था। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जब मुंबई ने अगले सीजन के लिए दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था।

3- ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भी उन चुनिंदा प्लेयर्स में हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेलने के समय में ही टीम के मेंटॉर की जिम्मेदारी संभाल ली। सोढ़ी को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने बतौर मेंटॉर टीम में शामिल किया था।

इससे पहले आईपीएल 2018 व 2019 में सोढ़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेला। जिसमें वह 8 मैचों में 22.44 के औसत से 9 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। पिछले सीजन सोढ़ी की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद निराशाजनक रहा था और आठवें स्थान पर रहते हुए राजस्थान ने टूर्नामेंट से विदाई ली थी।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगी टीम के नए कप्तान संजू सैमसन टीम को कहां तक लेकर जा पाते हैं।

Sonam Gupta

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play