3 कारण क्यों नीलामी से आईपीएल टीमों को अर्जुन तेंदुलकर को जरुर खरीदना चाहिए
Published - 09 Feb 2021, 05:56 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 के लिए नीलामी की तैयारी जोरों से हो रही है, इस बीच एक फिर अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में आ गए हैं. 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजियां भी नीलामी को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. इस बार ऑक्शन में टीमें अलग-अलग खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. ये दांव युवा खिलाड़ियों का आगे भविष्य तय करेगा.
भविष्य इसलिए, क्योंकि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कई खिलाड़ियों की जिंदगी बना चुका है. ऐसे में किस खिलाड़ी का भाग्य कहां तक साथ देता है, ये तो इस बार की नीलामी में तय हो जाएगा. ऐसे में बात करें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे की, तो अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. इस लेख में हम बात करेंगे उन 3 कारणों की जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल की टीमों को जरूर खेलना चाहिए.
टीम की बढ़ेगी ब्रैंड वैल्यू
अर्जुन तेंदुलकर एक मानी-जनी हस्ती के बेटे हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि उन्हें क्यों कोई खरीदना चाहेगी, और ऐसा करने से टीम को क्या लाभ होगा तो, सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि, आईपीएल में जो भी टीम उन पर दांव खेलेगी, उसकी ब्रैंड वैल्यू बढ़ेगी.
हाल ही में अर्जुन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 2 मुकाबलों में खेलते कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन एक बड़ा नाम होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी टीम उन पर दांव आजमा सकती है.
यदि कोई भी टीम जूनियर तेंदुलकर को अपनी टीम में मौका देती है, तो उसके पास अपनी ब्रैंड वैल्यू बढ़ाने का एक अच्छा मौका होगा. क्योंकि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में हो रहा है, ऐसे में लोगों का ध्यान खींचने के लिए पहले फ्रेंचाइजियां ब्रैंड्स पर नीलामी में ध्यान देना चाहेंगी. ये बड़ी वजह है कि अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में लेना फ्रेंचाइजी के लिए सही साबित हो सकता है.
सचिन का भी नाम उस आईपीएल टीम से भविष्य में जुड़ सकता
इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी टीमें हमेशा से ही पहले अपने फायदे और नुकसान के बारे में सोचकर चलती हैं. ऐसे में हर साल ही देखा गया है कि, टीमें हमेशा से ही, अपने साथ कोई ऐसा बड़ा खिलाड़ी जोड़ने का प्रयास करती है जिससे उन्हें मुकाबले में तो मदद मिले ही, इसके साथ ही ब्रैंड का भी लाभ मिले.
इस सिलसिले में साल 2021 के आईपीएल सीजन के किसी ब्रैंड खिलाड़ी की बात करें तो, इसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, फ्रेंचाइजियों अर्जुन के साथ-साथ उनके पिता, यानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम के बारे में जरूर सोच-विचार कर रही होंगी.
ऐसे में यह कहा कहा जा सकता है कि, अर्जुन को नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल करने वाली आईपीएल टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का सपोर्ट भी उन्हें मिल सकता है. क्योंकि आने वाले समय में सचिन खुद उस टीम से बतौर कोच या फिर मेंटोर के तहत जुड़ सकते हैं.
भविष्य में बड़े ऑलराउंडर के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं अर्जुन
फिलहाल बात करें अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट प्रदर्शन की तो, तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की तरफ से खेला था. हालांकि उम्मीदों के हिसाब से वो खरे नहीं उतर पाए थे. उन्हें मुंबई ने दो मुकाबलों में मैदान पर उतारा था.
दो मैच में गेंदबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट लिए थे. हालांकि अभी अर्जुन काफी युवा हैं, तो यह कहना गलता होगा कि वो बेहतर नहीं खेल सकते हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है, तो अपने खेल में सुधार करने का पूरा प्रयास करते हुए देखे जा सकते हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि,आईपीएल 2021 में वो गेंद और बल्ले, अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसलिए इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें फ्रेंचाइजियों को जरूर अपनी टीम में लेना चाहिए. क्योंकि आने वाले समय में वो एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.