IPL 2021: आईपीएल के वो 8 बल्लेबाज जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के लिए लगाएं हैं शतक

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल

आईपीएल सीमित ओवरों का ऐसा खेल है, जिसमें बल्लेबाज अपना धमाकेदार प्रदर्शन करके मैच का रुख पलट देते हैं, जिसके जरिए यह खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपना अलग फैन बेस बनाते हैं। आईपीएल दुनिया की ऐसी क्रिकेट लीग है जो सबसे ज्यादा देखी जाती है। इसकी वजह है, आईपीएल में खिलाड़ियों के धामकेदार प्रदर्शन के साथ शानदार शतक, वैसे कुछ खिलाड़ी आईपीएल में कई-कई शतक जड़ चुके हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के लिए भी शतक लगा चुके हैं।

आईपीएल के अब तक कुल 13 सफल सीजन हो चुके हैं। जिसमें अब तक शानदार 63 शतक लग चुके हैं। लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 8 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों से खेलते हुए शतक जमाएं हैं। हम इस आर्टिकल में आपको इन 8 खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे, जो दो टीमों के लिए शतक लगा चुके हैं।

वो 8 बल्लेबाज जो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगा चुके हैं:-

#1, एडम गिलक्रिस्ट

publive-image

49 वर्षीय एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जिन्होंने आईपीएल में दो अलग-अलग टीमें के लिए शतक लगाएं हैं। गिलक्रिस्ट ने पहला शतक साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए लगाया था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 47 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद गिलक्रिस्ट ने 17 मई, 2011 को एक और आईपीएल शतक लगाया। इस बार उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सेंचुरी ठोकी। जिसमें गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली।

#2, वीरेंद्र सहवाग

publive-image

42 वर्षीय पूर्व भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल करियर में दो अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगा चुके हैं। सहवाग ने पहला शतक 5 मई 2011 को दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए लगाया था। सहवाग ने इस शतक  में 119 रनों की बेमिसाल पारी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेली थी। इसके 3 साल बाद सहवाग ने एक और आईपीएल शतक ठोका। इस बार उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंदों में 122 रन बनाएं। ये शतक सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए जड़ा था।

#3, क्रिस गेल

क्रिस गेल

41 वर्षीय क्रिस गेल वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगा चुके हैं। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 5 शतक ठोके हैं, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 1 शतक लगाया है। उनका पहला आईपीएल शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ निकला, इसके बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध दूसरा शतक जड़ा।

गेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सेंचुरी लगाई। 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन ठोक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इसके बाद गेल ने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बार फिर शतक लगाया। गजब की बात ये रही कि साल 2018 में गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी जड़ी।

#4, डेविड वॉर्नर

publive-image

34 वर्षीय डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में कुल 4 शतक लगा चुके हैं। वॉर्नर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2-2 शतक लगाएं है। वॉर्नर ने पहला शतक दिल्ली की ओर से साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया, जिसमें उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाएं।

साल 2012 में वॉर्नर ने दिल्ली के लिए 109 रनों की पारी डेक्कन चार्जस के खिलाफ खेली। इसके बाद साल 2017 में वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए 59 गेंदों पर 126 रनों की पारी केकेआर के खिलाफ खेली। इसके बाद वॉर्नर ने हैदराबाद के ही लिए 55 गेंदों पर 100 रनों की पारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली।

#5, शेन वॉटसन

publive-image

39 वर्षीय शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में 2 शतक चेन्नई सुपर किंग्स और 2 शतक राजस्थान रॉयल्स के लिए लगा चुके हैं। शेन वॉटसन ने पहला शतक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान के लिए लगाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में राजस्थान के ही लिए दूसरा शतक केकेआर के खिलाफ ठोका। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलना शुरू किया। जिसमें उन्होंने चेन्नई के लिए तीसरा शतक राजस्थान रॉयल्स और चौथा शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ठोका।

#6, एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स

37 वर्षीय एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जो आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं, डिविलियर्स 1 शतक दिल्ली डेयर डेयरडेविल्स और 2 शतक रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लगा चुके हैं। डिविलियर्स ने पहला शतक साल 2009 में दिल्ली के लिए चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ लगाया था जिसमें उन्होंने 54 गेंदों पर 105  रनों की नाबाद पारी  खेली थी।

इसके बाद साल 2015 में डिविलियर्स ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए शतक ठोका, जिसमें उन्होंने  मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रन ठोके। साल 2016 में डिविलियर्स ने बैंगलोर के लिए 52 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी।

#7, ब्रैंडन मैक्कलम

ब्रैंडन मैक्कलम

39 वर्षीय ब्रैंडन मैक्कलम न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमें के लिए खेलते हुए शतक जड़ चुके  हैं। मैक्कलम ने आईपीएल इतिहास का पहला शतक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए लगाया था, जिसमें मैक्कलम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी।  मैक्कलम में अपना दूसरा आईपीएल शतक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लगाया था। यह शतक मैक्कलम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था, जिसमें उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी।

#8, संजू सैमसन

संजू सैमसन

26 वर्षीय संजू सैमसन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जो आईपीएल करियर में दो अलग-अलग टीमें के लिए शतक लगा चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक दिल्ली डेयरडेविल्स और दूसरा शतक राजस्थान रॉयल्स की ओर से लगाया है। साल 2017 में संजू सैमसन ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहला शतक राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ लगाया था, इस शतक में उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रनों  की पारी खेली थी। इसके बाद संजू सैमसन अपना दूसरा आईपीएल शतक राजस्थान रॉयल्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ठोका था। इस शतक में उन्होंने 102 रनों नाबाद पारी खेली थी।

आईपीएल संजू सैमसन शेन वॉटसन ब्रैंडन मैक्कलम