4 क्रिकेटर जो आईपीएल में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, लिस्ट में दिग्गज का नाम भी शामिल

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2021 का आगाज होने को है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अप्रैल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी।

इस इवेंट की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने 18 फरवरी को हुए मिनी ऑक्शन के जरिए अपनी-अपनी टीम को अंतिम रूप दे दिया है। अब बस इंतजार है तो सिर्फ 9 अप्रैल का, जब बजेगा आईपीएल का बिगुल।

हालांकि टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले क्रिकेट के गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। पुराने रिकॉर्ड्स, नए बनने वाले रिकॉर्ड्स और भी कई मुद्दे हैं, जिसपर खूब डिसकशन हो रहे हैं। इस बीच हम आपको आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड बताते हैं, जिसके बारे में शायद आपने पहले ना सुना हो। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में एक भी छक्के नहीं लगा सके।

           4 बल्लेबाज IPL में नहीं बना सके छक्का

1- आकाश चोपड़ा

IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व अब एक मशहूर कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से हैं, जिन्होंने कैश रिच लीग IPL में एक भी शतक नहीं लगाया।

आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर आईपीएल में 7 मुकाबले खेले, जिसमें 8.83 के औसत व 74.64 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले, लेकिन एक भी छक्का नहीं निकला।

वैसे देखा जाए, तो चोपड़ा का आईपीएल करियर बहुत ही छोटा रहा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आकाश चोपड़ा ने ना केवल आईपीएल में छक्के नहीं लगाए, बल्कि भारत के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए भी उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला।

2- शोएब मलिक

IPL

आईपीएल 2008 में जब IPL की शुरुआत हुई थी, तब पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था, जिसमें से एक नाम था पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का।

मलिक को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदकर अपनी टीम केसाथ जोड़ा था। मलिक ने IPL के सात मैच खेले थे, जिसमें 13.00 के औसत से 52 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके तो लगाए, लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला।

जबकि यदि आप शोएब मलिक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में मिलाकर 191 छक्के लगाए हैं।

3- नितिन सैनी

IPL

हरियाणा के विकेटकीपर-बल्लेबाज नितिन सैनी भी उनमें से एक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने IPL करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया। पंजाब किंग्स ( किंग्स इलेवन पंजाब ) ने 2012 में हरियाणा के इस खिलाड़ी को खरीदकर टीम में शामिल किया था।

उस सीजन नितिन ने पंजाब के लिए 10 मैच में खेले, जिसमें 14.00 के औसत से 99.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए, लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला। इसके बाद से ये खिलाड़ी IPL में दोबारा खेलते हुए कभी नजर नहीं आया।

हालांकि वह अभी भी अपनी घरेलू हरियाणा की टीम के लिए खेलते नजर आते हैं। बता दें, उन्होंने घरेलू स्तर पर अपने बल्ले से 43 छक्के लगाए हैं।

4- इशांक जग्गी

IPL

झाकखंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज इशांक जग्गी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ऊपर दिए तीनों ही खिलाड़ियों से अधिक सीजनों में जग्गी ने IPL खेले, लेकिन फिर भी वह एक भी छक्का नहीं लगा सके।

जी हां, इशांक जग्गी ने तीन सीजनों में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से क्रिकेट खेला। तीन सीजनों में कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 78.35 की स्ट्राइक रेट व 15.20 के औसत से 76 रन बनाए।

इस दौरान बल्लेबाज ने गिने चुने चौके लगाए। उनके बल्ले से सिर्फ 6 चौके निकले और छक्कों वाला कॉलम खाली ही रह गया, क्योंकि वह एक भी छक्का नहीं लगा सके। जानकर हैरानी होती है ना कि जिस टूर्नामेंट का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में छक्के-चौकों की बारिश होने लगती है, उसमें ये चुनिंदा बल्लेबाज एक भी छक्के नहीं लगा सके।

आईपीएल आकाश चोपड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स शोएब मलिक