IPL के 27 करोड़ी खिलाड़ी की 7 पैसे की भी इज्जत नही, अगरकर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम इंडिया से निकाल फेंका बाहर

Published - 19 Aug 2025, 04:21 PM | Updated - 19 Aug 2025, 04:29 PM

IPL 27 Crore Player Does Not Have Even 3 Paise Respect Agarkar Threw Him Out Of Team India Like Fly In Milk 1

Team India: एशिया कप 2025 के लिए सोमवार को कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी इस खिताब में जीत की दावेदारी के लिए यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टी-20 टीम (Team India) के कुल 15 खिलाड़ियों में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सीनियर और युवा दोनों खिलाड़ियों को चुना है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने आईपीएल में नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में नहीं चुना गया है।

IPL का 27 करोड़ी खिलाड़ी Team India से बाहर!

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। लेकिन इस टीम (Team India) में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्थान नहीं मिला है। पिछले कई समय से वह टीम में अपनी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट

IPL में श्रेयस ने तोड़ा था रिकॉर्ड

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा था। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की कीमत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था, जिसके चलते वो अब तक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लेकिन इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रेयस ने अपने नाम किया था।

श्रेयस अय्यर अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया की टी-20 स्क्वाड में नहीं चुना गया है। लेकिन ये पहली बार नहीं जब परफॉर्म करने के बाद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें भारतीय टीम की स्क्वाड में स्थान नहीं दिया है। इससे पहले उन्हें आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी ड्रॉप किया गया था।

साल 2023 में मिली थी Team India में जगह

श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2025 सीजन काफी शानदार बीता है। उन्होंने बतौर बल्लेबाज और कप्तान टीम के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाए थे। इसमें 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। सिर्फ ये ही नहीं इसी सीजन उन्होंने आईपीएल में अपना बेस्ट स्कोर नाबाद 97 भी बनाया है। अय्यर अब तक आईपीएल में 133 मैचों में 3731 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है।

उन्होंने इस दौरान 27 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के लिए उनके टी-20 प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने 51 टी-20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। इसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है। लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी एक बार फिर से श्रेयस अय्यर को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है। श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India)-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान, सिराज-पंत समेत ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

team india shreyas iyer ipl asia cup PUNJAB KINGS Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

आईपीएल 2025 नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ की सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स ने लगाई थी।

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 51 टी-20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। इसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है।