IPL 2025: पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों की आईपीएल नीलामी में उतनी ही दिलचस्पी रही है जितनी लीग में। इन फैंस ने ऑक्शन को भी एक बड़ा इवेंट बना दिया है। हर साल प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं, एक बार फिर दर्शक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई अभी तक इसके लिए वेन्यू निर्धारित नहीं कर पाई है। इस बीच खबर आई है कि आगामी नीलामी का असर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला...
यहां करवाया जाएगा IPL 2025 आयोजित!
बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई है। अगले महीने इसका आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले नीलामी के वेन्यू और तारीख को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। भारतीय बोर्ड ने इसकी मेजबानी के लिए सऊदी के दो शहर शॉर्टलिस्ट किए हैं। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना, सिंगापूर, लंदन और दुबई में से किसी एक शहर में ऑक्शन हो सकता है। लेकिन बीसीसीआई अगली नीलामी रियाद या जेद्दा में आयोजित करने का फैसला कर रही है। खबर है कि इस दौड़ में रियाद सबसे आगे है।
इस दिन होगा मेगा ऑक्शन
क्रिकबज के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अपने अधिकारीयों को सऊदी अरब भेज चुकी है। हाल ही मिली रिपोर्ट के अनुसार दो दिवसीय मेगा ऑक्शन 25 और 26 नवंबर को आयोजित हो सकता है। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसको अंतिम रूप नहीं दिया है। क्योंकि ये तारीख भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट मैच के साथ टकरा रही है। टीम इंडिया को 22 से 26 नवंबर कंगारू टीम के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। ऐसे में मैच के अंतिम दो दिन मेगा ऑक्शन से क्लैश हो सकते हैं।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज पर पड़ेगा प्रभाव!
लेकिन बीसीसीआई के पास इसका भी हल है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 से शुरू होकर दोपहर 2:50 तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद से ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होगा। हालांकि, प्रशंसक बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 की तारीख और स्थल की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी भारतीय बोर्ड को अपनी रिटेन्शन लिस्ट सौंप देगी।