WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। जबकि शेष चार दिनों पर भी बारिश का साया मंडराता नजर आ रहा है। इस वजह से मैच के पूरी तरह से आयोजित होने की संभावना काफी कम लग रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर IND vs NZ पहला टेस्ट मैच कैंसल हो जाता है तो भारत के WTC Final में जाने के समीकरण क्या होंगे?
WTC Final के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को सीरीज 3-0 से जीतनी होगी। लेकिन बारिश के कारण बेंगलुरू में होने वाला मुकाबला रद्द हो सकता है।
अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, IND vs NZ के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। पांच टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम को IND vs AUS सीरीज के दो मैच किसी भी सूरत में जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया को देनी पड़ सकती है चुनौती
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया को आठ टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को IND vs NZ बेंगलुरू टेस्ट समेत चार मैच जीतने हैं। यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो उसको ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों में मात देनी होगी।
हालांकि, कंगारू टीम को उनके घर पर हराना भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य न्यूजीलैंड को हराकर अपना दावा मजबूत करना है। बता दें कि भारत 11 में से आठ मैच जीतकर 98 अंक के साथ सबसे ऊपर है। अगर भारत फाइनल में पहुंचने में असमर्थ रहता है तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले की जंग देखने को मिल सकती है।
बारिश की भेंट चढ़ेगा पहला मुकाबला
गौरतलब है कि अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच जीतने में सफल हो जाती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक बॉर्डर-गावस्कर मैच जीतना होगा। हालांकि, बेंगलुरू टेस्ट मैच पूरा होने की संभावना बहुत कम है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बेंगलुरु में लगातार बारिश होने वाली है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की मौत से Yuvraj Singh को लगा सदमा, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट