बाबा सिद्दीकी की मौत से Yuvraj Singh को लगा सदमा, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को देर रात मुंबई मे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके हत्या की खबर से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बड़ा झटका लगा है।

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
Yuvraj singh gets emotional after baba siddique death

Yuvraj Singh: एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई में शनिवार को देर रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद उन्हें पास के लीलीवती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों मे उन्हें मृत घोषित किया। उनकी हत्या के बाद से ही महाराष्ट्र का राजनैतिक माहौल गर्माया हुआ है। हर कोई उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहा है और उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिकाएं दे रहा है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी बाब सिद्दीकी की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ेंः तूफानी शतक ठोक Sanju Samson ने रोहित शर्मा के इस क्लब में मारी एंट्री, ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Yuvraj Singh ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Yuvraj singh share emotional post

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम थे। खेल जगत के कई बड़े सितारों को उनका करीबी माना जाता था और हर कोई उनकी इज्जत करता था। युवराज सिंह भी उनकी मौत के बाद सदमें में दिखे। उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- 'बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूं। वह एक सच्चे नेता थे जिन्होंने लोगों के लिए कड़ी मेहनत की, उनकी ईमानदारी और लोगों के लिए प्रेम हमेशा याद रखे जाएंगे। इस मुश्किल समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

https://x.com/YUVSTRONG12/status/1845202121324704141

बॉलीवुड के सितारों ने भी जताया दुख

Bollywood celeb on baba siddique

युवराज सिंह के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी बाबा सिद्दीकी की मौत पर संवेदना प्रकट की है। क्योंकि बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के साथ एक खास नाता रहा है। खास तौर से सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थीसलमान खान को जैसे ही बाबा सिद्दीकी की मौत के बारे में पता वह सदमे में चले गए। सलमान खान ने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के शूट को बीच में ही रोक दिया था।

बाबा सिद्दीकी को मिली थी जान से मारने की धमकी

Baba siddique gets death threat

बता दें कि बाबा सिद्दीकी अजित पवार गुट के नेता थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 15 दिन पहले उन्हें कोई धमकी भी मिली थी। हाल ही में वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर अजीत पवार के साथ आ गए थे। हालांकि उनकी हत्या के पीछे की साजिश का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी इस मामले में शामिल होने का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ेंः BCCI इस 21 साल के खिलाड़ी पर हुई मेहरबान, एक पारी के दम पर रातों-रात बदल गई किस्मत, अचानक मिला भारतीय टीम में मौका

yuvraj singh