GT vs RR: IPL 2025 में गुजरात ने लगाया जीत का चौका, राजस्थान को 58 से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची जीटी

राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की तीसरी हार का सामना गुजरात टाइटंस (GT vs RR) के हाथों करना पड़ा है। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
GT vs RR IPL 2025

GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन लगा दिए थे। 218 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 159 रन ही बना सकी और 58 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया। यह राजस्थान के इस सीजन की तीसरी हार है।

ऐसा रही गुजरात की बल्लेबाजीGT Batting

पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs RR) की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल 14 के स्कोर पर दो रन बतीनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 80 रन जोड़े और टीम की वापसी करवाई, लेकिन 36 के निजी स्कोर पर बटलर भी महीश तीक्ष्णा की गेंद पर चकमा खा गए और ड्रेसिंग रूम लौट गए।

मगर एक छोर से साई सुदर्शन लगातार प्रहार करते रहे। सुदर्शन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, राहुल तेवतिया ने तेज तर्रार 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, तो राशिद खान ने अंत में आकर चार गेंदों पर 12 रन बनाकर टीम को 217 रन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया।

गुजरात के गेंदबाजों ने किया कमाल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं, राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित कीं। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 सफलताएं अपने विकेट कॉलम में शामिल किए हैं। अरशद खान ने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए हैं और एक विकेट लिया है। कुलवंत खेजरोलिया ने 3 ओवर में 29 रन देकर 1 लिया है। वहीं, साई सुदर्शन ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह रही कि गुजरात के सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट अपने खाते में जरूर डाला है।

नहीं चले आरआर के दोनों विभाग

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को जोफ्रा आर्चर ने कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ी सफलता दिला दी थी, लेकिन उनके अलावा राजस्थान का कोई भी गेंदबाज कमाल दिखाने में विफल रहा। तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 53 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे, तो महीश तीक्ष्णा ने चार ओवर में 54 रन देकर सफलता अर्जित की थी। वहीं, संदीप शर्मा ने भी चार ओवर में 41 रन लुटाकर एक विकेट अपने खाते में डाला था। वहीं, आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए थे।

गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाली आरआर (GT vs RR) की बल्लेबाजी भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। यशस्वी जायसवाल 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं, नितीश राणा एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। वहीं, रियान पराग भी 26 के रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए तैयार किया दूसरा युवराज सिंह, भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए है पूरी तरह तैयार

ये भी पढ़ें-अनसोल्ड होने के बाद भी बिखेरा जलवा, मजबूरी बनाकर IPL में लाए गए ये 2 खिलाड़ी जीरो से बने सुपरस्टार, अब दुनिया ठोक रही सलाम

IPL 2025 GT vs RR