अनसोल्ड होने के बाद भी बिखेरा जलवा, मजबूरी बनाकर IPL में लाए गए ये 2 खिलाड़ी जीरो से बने सुपरस्टार, अब दुनिया ठोक रही सलाम

आईपीएल (IPL ) का रोमांचक सीजन जारी है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जोकि पहले अनसोल्ड रहे, लेकिन जब उनको टीम में मौका मिला, तो वो सुपरस्टार बन गए।

author-image
CA Content Writer
New Update
2 unsold player who become unstopable (2)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) का 18वां एडिशन भी पिछले सभी सीजन की तरह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स आईपीएल की सबसे खास बात ही ये मानते हैं कि इस लीग में युवा हुनरमंद खिलाड़ियों को स्टार बनने का मौका मिलता है, तो दूसरी ओर कई खिलाड़ी वापस आकर धमाल भी मचाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद मजबूरी में टीम का हिस्सा बने उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जैसे ही मौका मिला, वो सुपरस्टार बन गए। ये खिलाड़ी करोड़ों के महंगे-महंगे खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं। अब दोनों प्लेयर्स को दुनिया सलाम कर रहे है।

शार्दुल ठाकुर

2 unsold player who become unstopable (1)

इस लिस्ट में अनसोल्ड रहने के बाद वापसी कर धमाल मचाने वाले खिलाड़ी में सबसे पहला नाम शार्दुल ठाकुर का है। लॉर्ड शार्दुल भारत के चुनिंदा ऑलराउडर्स में गिने जाते हैं। लेकिन उनकी परफॉर्मेस को देखते हुए किसी भी फ्रैंचाइजी ने आईपीएल (IPL ) मेगा ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदा था। लेकिन फिर लखनऊ सुपर जांयट्स के गेंदबाद मोहसिन खान इंजरी की वजह से टीम से नहीं जुड़े सके। इसी के चलते शार्दुल को बेस प्राइज 2 करोड़ में उनकी टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। 

उन्होंने अनसोल्ड रहने का जवाब आईपीएल (IPL ) के उनके पहले ही मैच में दिया और दो अहम विकेट निकाले। अब तक वो 5 मैच में 7 विकेट झटक चुके हैं। खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वापसी के साथ ही वो प्लेइंग-11 में अपनी पक्की जगह बना चुके हैं। जिसके बाद लॉर्ड शार्दुल एक बार फिर से खिलाड़ियों के लिए उदाहरण बन गए हैं। आईपीएल में उन्होंने 100 मैच में 103 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

रजत पाटीदार

2 unsold player who become unstopable

इस लिस्ट में दूसरा नाम रजत पाटीदार का है। साल 2021 में आईपीएल (IPL ) में वो अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन फिर आरसीबी के खिलाड़ी लवनीत सिसोदिया चोटिल हो गए थे। जिसके बाद रजत पाटीदार बीच सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े। उस सीजन खिलाड़ी ने 4 मैच में 71 रन बनाए थे। जिसके बाद से वो आरसीबी का हिस्सा बन गए। इसके बाद के सीजन में उन्होंने 8 मैच खेले और 333 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2014 में 395 रन बना दिए। इसके बाद से वो टीम से नियमित खिलाड़ी बन गए। इस बार उन्हें फ्रैंचाइजी ने 11 करोड़ की कीमत के साथ रिटेन किया और कप्तान बनाया है।

ये भी पढ़ें- इस सीजन जैसे-तैसे खेल लें ये 3 खिलाड़ी, अगले IPL सीजन में तो फूटी कौड़ी में भी कोई फ्रेंचाइजी खरीदने को नहीं होगी तैयार

 

ipl IPL 2025 Shardul Thakur Rajat Patidar