''हमारे बल्लेबाजी तो अच्छे हैं लेकिन...'' KKR के हाथों शर्मनाक हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने पिच पर फोड़ा ठीकरा, अपनी टीम का किया बचाव

Published - 11 Apr 2025, 05:48 PM

KKR Beat CSK Wickets

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला इस साल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के हाथों 8विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। साल 2023 के बाद पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी भी येलो आर्मी की इस हार के सिलसिले पर पूर्व विराम लगाने में असफल रहे। इस मैच में चेन्नई (CSK vs KKR) ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में सिर्फ 103 रन लगाए थे और 104 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर ने सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर यह लक्ष्य महज 10.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। चेन्नई की पांचवीं हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि...।

हार के बाद बोले कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार पांचवीं हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि...

बल्लेबाजों ने किया निराश

केकेआर (CSK vs KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। उम्मीद थी कि ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन मैच शुरू होने के बाद येलो आर्मी के बल्लेबाज केकेआर (CSK vs KKR) के गेंदबाजों के सामने एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 43 रन जोड़े, मगर 59 के स्कोर पर विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए।

शंकर के आउट होने के बाद चेन्नई के विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि वह 20वें ओवर तक जारी रहा। एक समय चेन्नई (CSK vs KKR) ने 79 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेल टीम को 103 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, इसके बाद भी शिवम अपनी टीम को पांचवीं हार से नहीं बचा सके।

गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की थी उम्मीद

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के गेंदबाजों से थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। जिस पिच पर केकेआर के गेंदबाज विकेट पर विकेट चटका रहे थे उसी पिच पर चेन्नई के गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे। 104 रनों के लक्ष्य के बचाव के लिए खलील अहमद और अंशुल कंबोज से शुरुआती विकेट निकालने की आस थी, मगर, जहां खलील ने 3 ओवर में 40 रन लुटा दिए, तो वहीं अंशुल ने दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला।

जबकि चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में 30 रन बहा दिए। पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद ने दो ओवर में 8 रन देकर एक सफलता हासिल की, जबकि रवींद्र जडेजा ने पूरे मैच में सिर्फ एक गेंद डाली थी, जिसमें उन्होंने 9 रन लुटा दिए। यानी जिस पिच पर केकेआर के गेंदबाज चेन्नई (CSK vs KKR) के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूट रहे थे, उसी पिच पर चेन्नई के अनुभवी गेंदबाज संघर्ष करते दिखे।

ये भी पढ़ें-CSK vs KKR: "टी20 बोलकर टेस्ट दिखा दिया...." कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के लिए 103 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, फैंस ने जमकर लिए मजे

ये भी पढ़ें-अपने पति की बेवकूफी देख अश्विन की पत्नी भड़की, गाली देते हुए कैमरा में हुई कैद, VIDEO वायरल

Tagged:

CSK vs KKR MS Dhoni IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.