/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/huOwEr4TSKMssQrVoe3D.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के (RR vs RCB) बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद एक-दूसरे का सामना करेंगी। ऐसे में उनका लक्ष्य यह भिड़ंत अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटने का होगा। गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की टीम को 58 रनों से मात दी थी, जबकि आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार झेली। लिहाजा, RR vs RCB मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…
जीत तलाश में होगी बेंगलुरू
रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को उनके घर में मात देकर आरसीबी ने विपक्षी टीमों के मन में खौफ पैदा किया। हालांकि, इस सीज़न में अब तक वह बेंगलुरु में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हार का स्वाद चखाया। इसके बाद अब उनका लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर जीत की लय में वापसी करने का होगा।
संजू सैमसन पर होगी सबकी नजरें
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स में बतौर कप्तान वापसी हो गई है। अनफ़िट होने की वजह से वह शुरुआती तीन मैच में टीम की कप्तानी नहीं कर सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई। उनकी वापसी के बाद आरआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए। हालांकि, फिर उसको अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। लिहाजा, अब राजस्थान रॉयल्स RR vs RCB मैच जीतकर अभियान में वापसी करना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
संजू सैमसन बनाम जोश हेजलवुड
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में 41 रनों की प्रभावशाली खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। एक बार फिर वह ऐसा प्रदर्शन कर आरआर के लिए मैच विनिंग पारी खेलने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड संजू सैमसन को सस्ते में आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
विराट कोहली बनाम जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भले ही आईपीएल 2025 की अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर अभियान में धमाकेदार वापसी की। अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। RR vs RCB मैच में वह रॉयल चॉलेंजर्स बैंगलुरु के खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काल साबित हो सकते हैं। उनका लक्ष्य आरसीबी की पारी को पावरप्ले से पहले पवेलियन भेजकर बैकफुट पर लाना होगा।
यशस्वी जायसवाल बनाम भुवनेश्वर कुमार
RR vs RCB मैच में तीसरी भिड़ंत यशस्वी जायसवाल और भुवनेश्वर कुमार के बीच देखने को मिल सकती है। ये दोनों खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगे और टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।35 वर्षीय तेज गेंदबाज आरसीबी के लिए अब तक काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। चार मैच में उनके हाथ पांच सफलताएं लगी है।
पिच-मौसम का कैसा रहेगा हाल?
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच की मेजबानी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम करेगा। इस मैदान की पिच काफी संतुलित है। यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, खिलाड़ियों के लिए यहां बल्ले से बड़े शॉट्स खेलना काफी मुश्किल होता है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो रविवार को जयपुर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। फैंस बिना किसी रुकावट के मैच देख सकते हैं।
RCB vs RR: मैच के लिए बेंगलुरू-राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
यह भी पढ़ें: CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी भी है यकीन, प्लेऑफ में जगह बना रही चेन्नई, की चौंका देने वाली भविष्यवाणी