CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी भी है यकीन, प्लेऑफ में जगह बना रही चेन्नई, की चौंका देने वाली भविष्यवाणी

IPL 2025 में सीएसके (CSK) की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. आईपीएल में पहली बार लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद प्लेऑफ को लेकर बल्लेबाजी कोच ने बड़ी भविष्यवाणी कर चौंका दिया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी भी है यकीन, प्लेऑफ में जगह बना रही चेन्नई, की चौंका देने वाली भविष्यवाणी

CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी भी है यकीन, प्लेऑफ में जगह बना रही चेन्नई, की चौंका देने वाली भविष्यवाणी Photograph: (Google Images)

CSK: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राउडर्स के बीच खेल गया. इस मुकाबल में सीएसके को धोनी की कप्तानी में 8 विकेट से कारारी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई की इस सीजन में यह लागातार 5वीं हार थी. इतना भुला हार इससे पहले कभी इस टीम का नहीं हुआ. चेन्नई अपने गढ़ में भी जीत हासिल नहीं कर पा रही है. वहीं अब इतने बुरे प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंचने का भी खतरा मंडराने लगा है. इस बीच चेन्नई के बल्लेबाजी कोच की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने टॉप-4 में पहुंचने को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान 

CSK प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं ? 

CSK प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं ? 
CSK प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं ?  Photograph: (Google Images)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के वजह से आईपीएल 2025 के सीजन से बाहर हो गए हैं. जबकि उनकी गैरहाजिरी में कप्तानी का मोर्चा महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. उनकी कप्तामी में केकेआर के खिलाफ चेन्नई की भिड़त हुई और सीएसके की टीम ने उम्मीदों से खराब प्रदर्शन किया और 103 रन ही बना सकी. 

इस मुकाबले को केकेआर ने बड़ी आसानी से जीत लिया. यह पहली बार है कि चेन्नई को लगातार किसी टूर्नामेंट में 5 हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के बाद चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं. इसकी चर्चा क्रिकेट गलियारों में जोरों पर है. वहीं प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर बैटिंग कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 

माइकल हसी को अभी भी है CSK टीम पर भरोसा

सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में 5 बार खिताब जीतने का करिश्मा किया है. चेन्नई के पास ऐसे धाकड़ खिलाड़ी है जो टीम को कमबैक करा सकते हैं. माइकल हसी (Michael Hussey) ने चेन्नई की टीम पर विश्वास दिखाया है. उनका मनाना है चेन्नई यहा से वापसी कर सकती है. उनके खिलाड़ियों के पास क्षमता है कि वो चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं. माइकल हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बातचीत के दौरान कहा कि, 

''हमने अभी हार नहीं मानी है. मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं सोच रहा हूं. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है. हम युवा खिलाड़ियों को आजमाएंगे. हम फिलहाल अच्छी स्थिति में नहीं है. इसका मलतव ये नहीं कि यहां से चीजे नहीं बदल सकती है. हम टीम को प्लेऑफ में आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं.''

यह भी पढ़े: जिसे IPL 2025 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने ठुकराया, उसने PSL 2025 में बल्लेबाजों को रूलाया, सिर्फ 26 रन देकर झटके 4 विकेट

michael hussey KKR vs CSK IPL 2025 csk