/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/2Afc6wwLNZjkAfXADQ03.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर हैदराबाद पहुंचने वाला है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच 19वां मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ पैट कमिंस की टीम लगातार तीन मैच में हार झेलने के मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल एंड कंपनी हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी। लिहाजा, यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले आइए इस लेख के जरिए जानते हैं SRH vs GT मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में…
हार के सिलसिले को रोकना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ की। अपने घर पर वह आरआर को रौंदने में कामयाब हुई थी। हालांकि, इसके बाद वह लय भटक गई और लगातार तीन मुकाबले में हार झेली। अब पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को मात देकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी। हैदराबाद की पिच पर नीतीश कुमार, ईशान किशन, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और अनिकेत वर्मा का बल्ला आग उगल सकता है। इन खिलाड़ियों के पास आक्रमक बल्लेबाजी कर ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत है।
जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी गुजरात टाइटंस
अपने पिछले दो मैच विजय परचम फहराने वाली गुजरात टाइटंस जीत की हैट्रिक की तलाश में होगी। शुभमन गिल एंड कंपनी ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को करारी शिकस्त देकर अपनी स्थिति आईपीएल 2025 के अभियान में काफी मजबूत की। इसलिए अब उनका मकसद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी इसी लय के साथ उतरने का होगा। शुभमन गिल, राशिद खान, अरशद खान, जोस बटलर, साई सुदर्शन और साई किशोर अपने उम्दा प्रदर्शन से विपक्षी टीम को मात देने की कोशिश करेंगे। मालूम हो कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। अभी तक उनकी वापसी पर कोई भी खबर नहीं मिली है।
SRH vs DC मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
जोस बटलर बनाम मोहम्मद शमी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने 73 रनों की तूफ़ानी पारी खेल गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी आक्रमक बल्लेबाज से वह गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए। एक बार फिर वह आईपीएल 2025 में अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। लेकिन इस दौरान उनके सामने मोहम्मद शमी की चुनौती होगी, जिसे पार कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा। भारतीय तेज गेंदबाज ने दो बार उनका विकेट अपने नाम किया है।
ट्रेविस हेड बनाम मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के लिए काल साबित हो सकते हैं। बीते मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस दौरान वह प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार भी रहे। SRH vs GT मैच में मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड को जल्दी पवेलीयन वापिस भेजकर गुजरात की मुसीबतों को कम करेंगे।
कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आने की वजह से खिलाड़ियों के ली रन बनाना काफी आसान हो जाता है। बॉल को बाउंड्री लाइन के पार भेजने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती इसके अलावा स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलती है। रविवार को यहां बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
SRH vs GT मैच के लिए हैदराबाद-गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस।
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेट कीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा,
यह भी पढ़ें: जीत के बाद ऋषभ पंत पर गिरी गाज, BCCI ने लिया कप्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन, IPL 2025 के बीच LSG पर आई आफत