RCB vs GT Match Preview: RCB जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार, क्या गुजरात टाइटंस करेगी पलटवार, जानिए मुकाबले की सभी जरूरी जानकारी
Published - 01 Apr 2025, 12:25 PM

Table of Contents
बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एमए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) से मुकाबला होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में यह आरसीबी का अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच है। पिछले दो मुकाबले अपने नाम करने के बाद रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। दूसरी ओर, गुजरात का लक्ष्य इस सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना होगा। ऐसे में दोनों टीमें RCB vs GT मैच जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।
जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी RCB
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की धमाकेदार शुरुआत की है। कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदने के बाद आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 17 सालों के बाद चेपोक में बैंगलुरु सीएसके को उसके घर पर पछाड़ने में कामयाब हुई। इसके बाद अब सबकी निगाहें बुधवार को गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के साथ होने वाले मैच पर रहेंगी। बैंगलुरु के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक कमाल का नजर आया है। विराट कोहली (Virat Kohli), जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और रजत पाटीदार जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी में गुजरात के लिए उन्हें चुनौती देना आसान नहीं होगा।
गुजरात का ये खिलाड़ी बन सकता है बैंगलुरु के लिए मुसीबत
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दो मैच की दो पारियों में उन्होंने 35.50 की औसत से 71 रन बनाए हैं। इसलिए अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ उनसे बड़ी और तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आरसीबी के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। वह मौजूद समय में आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज हैं। दो मैच में अर्धशतक जड़ उन्होंने 137 रन बनाए हैं।
RCB vs GT मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
विराट कोहली बनाम मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में काफी घातक नजर आए। RCB vs GT मैच में बैंगलुरु को तगड़ा झटका देने के लिए विराट कोहली को जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे।
साई सुदर्शन बनाम भुवनेश्वर कुमार
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अनुभवी स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार के बीच मुकाबला भी रोमांचक होगा। अपनी स्विंग गेंदों से दाएं हाथ के गेंदबाज जीटी के बल्लेबाज को विकेट झटक अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाना चाहेंगे।
कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के होम ग्राउंड एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। यहां खिलाड़ियों के बल्ले से खूब रन देखने को मिलते हैं। हालांकि, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज भी असरदार रहते हैं। लेकिन स्पिनर्स के लिए इस मैदान पर कुछ खास मदद नहीं है। बात की जाए मौसम की तो RCB vs GT मैच के दौरान बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
बैंगलुरु-गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Tagged:
RCB vs GT IPL 2025 Virat Kohli