IPL 2023: जानिए फाफ डु प्लेसी के पेट पर बंधी पट्टी और उर्दू में बने टैटू का राज, मतलब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Published - 18 Apr 2023, 08:24 AM

faf du plessis

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच 17 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में एक बेहतरीन हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया जिसमें बैंगलोर को 8 रन से हार झेलनी पड़ी. हालांकि 227 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने जिस तरह की बैटिंग की उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. खासकर, बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल की. मैच से बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. आईए जानते हैं वो तस्वीर क्यों वायरल हो रही है.

फाफ की ये तस्वीर वायरल है

बैंगलोर की पारी के दौरान कप्तान फाफ (Faf du Plessis) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में फाफ डु प्लेसी ने अपनी टीशर्ट को अपने सीने तक उठाया हुआ है. उनके पेट पर एक पट्टी बंधी हुई है जो उन्होंने इंजरी की वजह से लगाई है. इसके अलावा फाफ के पेट के बाएं साइड पर उर्दू में बना टैटू भी काफी चर्चा में है. वायरल हो रही तस्वीर बैंगलोर की पारी के 13 वें ओवर की समाप्ती के बाद की है. उस समय बैंगलोर को 42 गेंदों में 81 रन चाहिए थे और फाफ 30 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे थे. 38 साल की उम्र में फाफ की ऐसी फिजीक ने फैंस को हैरान कर दिया है.

टैटू का मतलब क्या है?

फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) को टैटू बनवाना पसंद है और उनके शरीर के कई हिस्सों पर टैटू बना हुआ है. लेकिन सोमवार रात से फाफ की बॉडी पर उर्दू में लिखा टैटू वायरल है और फैंस उसका मतलब जानना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, अरबी में लिखे इस शब्द का उर्दू अर्थ फ़ज़्ल जबकि हिंदी अर्थ आशीर्वाद है. फाफ को लगता है कि उनके जीवन में आए बदलाव में ईश्वर की कृपा का बड़ा योगदान है. इसलिए उन्होंने ये टैटू बनवाया है.

मैच के बाद फाफ ने क्या कहा?

मैच के बाद फाफ (Faf du Plessis) ने कहा, 'फिल्डिंग के दौरान मुझे चोट लग गई थी जो बैटिंग करने के दौरान बढ़ गई थी. मैं टी शर्ट नहीं हटाना चाहता था लेकिन न चाहते हुए भी ये करना पड़ा. हमने चेन्नई को 200 तक रोकने का लक्ष्य बनाया था लेकिन ऐसा हम नहीं कर सके. बल्लेबाजी के दौरान भी हमारी शुरुआत अच्छी थी लेकिन आखिरी 4 ओवरों में मैच हमारे हाथ से फिसल गया.' बता दें कि 5 मैचों में 259 रन बनाकर फाफ डु प्लेसी फिलहाल औरेंज कैप होल्डर हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ – चेन्नई के बीच होने वाले दूसरे मैच की तारीख में हुआ बदलाव, बड़ी वजह के चलते अब इस दिन खेला जायगा मुकाबला

Tagged:

IPL 2023 RCB vs LSG Faf Du Plessis