IPL 2022 के लिए ऑक्शन का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। लेकिन अभी ऑक्शन की तारीखें सामने नहीं आई हैं। अहमदाबाद टीम को बीसीसीआई की ओर से लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है। इसके चलते बीसीसीआई ने अहमदाबाद के साथ-साथ लखनऊ टीम को भी फिलहाल किसी भी खिलाड़ी से बात नहीं करने से मना किया है।
असल में ये दो नई टीमें IPL 2022 मैगा ऑक्शन से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। ऐसे में कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें ये टीमें अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजियों ने नामों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें IPL 2022 के मैगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ व अहमदाबाद आधारित फ्रेंचाइजियां अपने साथ जोड़ सकती हैं।
IPL 2022 ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को साथ जोड़ सकती हैं नई टीमें
1- राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो IPL 2022 के मैगा ऑक्शन से पहले ही सोल्ड हो सकते हैं। जी हां, टूर्नामेंट में शामिल हो रही लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें उन्हें अपने साथ जोड़कर अपना पक्ष भारी कर सकती हैं।
राशिद को SRH रिलीज नहीं करना चाहती थी, लेकिन खिलाड़ी का अपना फैसला था, जिसका हैदराबाद ने सम्मान किया और उन्हें रिलीज कर दिया। लेग स्पिनर ने अब तक आईपीएल में 76 आईपीएल मैचों में 93 के विकेट्स चटकाए हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो राशिद को लखनऊ आधारित फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने को देखती
2- केएल राहुल
पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल का नाम फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने पर सभी हैरान रह गए थे। लेकिन फिर ये बात सामने आई कि खिलाड़ी खुद पंजाब के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहता था। इसलिए फ्रेंचाइजी को ये फैसला लेना पड़ा। पिछले काफी वक्त से लगातार ये खबर आ रही है कि लखनऊ की टीम केएल को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी उत्साहित है।
इतना ही नहीं वह उन्हें अपने साथ जोड़कर कप्तान नियुक्त करना चाहती है। राहुल ने पंजाब की कप्तानी की है और अब वह भारत की सीमित ओवर टीम के उपकप्तान भी बन चुके हैं।
केएल राहुल का आईपीएल में पिछले 3-4 सीजन शानदार रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू सीज़न में 659 रन बनाए और उसके बाद मार्की टूर्नामेंट के अगले तीन संस्करणों में 593, 670 और 626 रन बनाए।
3- डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को भले ही रिलीज किया गया है, लेकिन इस खिलाड़ी का IPL 2022 के लिए होने वाले मैगा ऑक्शन तक पहुंचना मुश्किल ही दिख रहा है। क्योंकि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दोनों नई टीमें इस खिलाड़ी पर टकटकी लगाए बैठी होंगी।
अब चूंकि बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को कप्तान बनाने का विचार बना रही है। तो ऐसे में अहमदाबाद के निशाने पर वॉर्नर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिक्का चलता है, बल्कि आईपीएल में भी उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।
वॉर्नर 3 बार ऑरेन्ज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 150 मैचों में 41 के औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बना चुके हैं।
4- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो IPL 2022 से पहले टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमों का हिस्सा बन सकते हैं। अय्यर कैप्टन मटेरियल हैं और अहमदाबाद हो या लखनऊ दोनों ही फ्रेंचाइजियों को एक अच्छे कप्तान की जरुरत है।
ऐसे में दोनों ही टीमें इस खिलाड़ी में रुचि रख सकती हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अहमदाबाद की टीम अय्यर को अपने साथ जोड़ने के लिए अधिक उत्साहित है। अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को नए मुकाम पर पहुंचाया। 2018 में उन्होंने DC की कप्तानी संभाली और 2019 में 7 साल बाद टॉप-4 में पहुंचाया।
फिर 2020 में दिल्ली ने फाइनल खेला। वहीं बल्ले से भी अय्यर काफी कुशल हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के लिए तो शानदार प्रदर्शन किया ही है। इसके अलावा यदि उनके आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 87 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट और 31.7 के औसत से 2375 रन बनाए हैं।
5- युजवेंद्र चहल
IPL 2022 के मैगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है। वैसे तो वह ऑक्शन में दिख सकते हैं, लेकिन इस बात की पूरी-पूरी उम्मीद है कि अनुभवी स्पिनर को टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं।
खबरों के मुताबिक लखनऊ आधारित फ्रेंचाइजी चहल को अपने साथ जोड़ने की तैयारी है। चहल के पास भरपूर अनुभव है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 114 आईपीएल मैचों में 4/25 के सर्वश्रेष्ठ और 7.59 की अर्थव्यवस्था के साथ 139 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े उनकी काबिलियत को दर्शाते ही हैं, इसके अलावा युजी काफी प्रभावी गेंदबाजी करते हैं।
वह शतरंज के बादशाह हैं और बल्लेबाज को अपनी चाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाने में माहिर हैं। इसलिए यदि लखनऊ उन्हें अपने साथ जोड़ती है, तो ये फ्रेंचाइजी के लिए फायदे का सौदा होगा।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score