under-19
under-19

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को 2022 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले Under-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। टीम की कप्तानी दिल्ली के यश धुल को सौंपी गई है। इससे पहले आगामी एशिया कप के लिए भी युवा टीम की कमान दिल्ली के इस खिलाड़ी को सौंपी गई है।

U-19 WC के लिए हुआ Team India का ऐलान

 

चार बार के चैंपियन भारत ने रविवार को Under-19 विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट का 14वां सीजन वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक चार मेजबान देशों में आयोजित किया जाएगा।

17 सदस्यीय टीम की कमान दिल्ली के यश धुल को सौंपी गई है। वहीं एसके रशीद को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में 16 टीमें 48 मैचों में ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

चार बार खिताब जीत चुकी है टीम

Under-19 विश्व कप में अब तक भारतीय टीम चार बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है। 2000, 2008, 2012 और 2018 में युवा टीम ने ट्रॉफी जीती है। भारत 2016 में और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रहा है।

Under-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:- यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद, निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग।