पिछले कुछ आईपीएल सीजन में हमें 8 IPL टीमों को साथ में भिड़ते हुआ देखा था। लेकिन IPL 2022 इन सबसे बिल्कुल अलग होना वाला है आपको आईपीएल के अगले संस्करण में 2 और नये टीम खेलते हुए नज़र आएंगे। 2 और नये टीम के जुड़ने के चलते अगले साल आईपीएल शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के बाद आपको कई सारे टीमों में कई बदलाव दिखेगी।
BCCI द्वारा बताया गया कि कोई भी टीम अपने 4 पुराने खिलाडी़ को रिटेन् कर सकती हैं, जिसमें आप केवल 2 विदेशी खिलाडी़ ले सकते हैं बाकी भारतीय। आज हम इसी कड़ी में बात करने जाने वाले है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की जो अबतक आईपीएल के 3 संस्करण में उप विजेता रही हैं।
2021 आईपीएल में हुए अभी तक के मैचों में विराट कोहली की सेना ने काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया है । उन्होंने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल करके अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।
यूँ तो आरसीबी 2022 मेगा ऑक्शन में अपने टीम में बहुत सारे नये सदस्य को स्थान देगी, पर वह उनकी अभी के टीम से भी कई खिलाड़ियों है जिनको वह अपने टीम के साथ बनाए रखेंगे। आज ऐसा ही 4 प्लेयर देखते हैं जिन्हें आरसीबी 2022 IPL मेगा ऑक्शन में अपने टीम के साथ रख सकती हैं।
4 खिलाडी़ जिन्हें आरसीबी IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले करने वाली है रिटेन
1. विराट कोहली
विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर है जिससे आरसीबी IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले जरूर अपने टीम के साथ बनाए रखेगी। विराट कोहली IPL के पहले संस्करण से आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को हमेशा से आरसीबी टीम मैनेजमेंट का स्पोर्ट मिला है। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए हमेशा रन बनाए है।
दाहिने हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 199 आईपीएल मैचों में 6076 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए 5 शतक और 40 अर्धशतक जड़े है। भारतीय टीम के कप्तान के नाम बत्तौर बल्लेबाज आईपीएल में कई रिकॉर्ड हासिल है ।
अगर इस आईपीएल की बात करें तो, उन्होंने 7 मैचों में 198 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे अधिक राजस्थान के खिलाफ 72 बनाए थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज के समय में विश्व के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। इसलिए आरसीबी उन्हें किसी भी कीमत पर टीम से नहीं निकालने वाले है ।
2. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल भी आरसीबी खिलाडि़यों की सूची में दूसरे नंबर पर है जिसे आरसीबी अपने टीम के साथ IPL 2022 में भी बनाई रख सकती हैं। देवदत्त पडिक्कल भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारें है। उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्होंने पहले सीजन में ही अपने बल्ले के दम पर काफ़ी प्रशंसक बनाए थे।
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में आरसीबी के लिए खेलते हुए 473 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक जड़ा था। वह आईपीएल 2020 में टीम आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाज थे।
उन्होंने पिछले सीजन के फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीजन में आरसीबी के लिए 6 मैचों में 198 रन बनाया है। जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। इस युवा खिलाडी़ के रूप में आरसीबी को बेहतरीन सलामी बल्लेबाज का एक विकल्प मिला है इसलिए आरसीबी इन्हें 2022 आईपीएल में रिलीज नहीं करेगी।
3. एबी डिविलियर्स
आरसीबी जिन खिलाड़ियों को अपने साथ IPL 2022 में भी बनाए रखने वाली है उसमें तीसरे नाम है सुपरमैन एबी डिविलियर्स का। पूर्व साउथ अफ्रीकाई खिलाडी़ एबी डिविलियर्स साल 2011 से आरसीबी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आरसीबी को कई सारे मैच आपने बहुत जीताया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ साथ एबी डिविलियर्स भी इस टीम की इतना ज्यादा फैंस का एक कारण है।
एबी डिविलियर्स ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 176 मैचों में 40 की औसत से 5056 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़े है।
इस आईपीएल में भी उन्होंने अभी तक 6 पारियों में 51 का औसत से 207 रन बनाए हैं। जिसमें मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ मैच विनिंग पारी शामिल हैं।
4. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया खिलाडी़ ग्लेन मैक्सवेल एक और विदेशी खिलाडी़ है जिन्हें उनकी टीम द्वारा IPL 2022 में भी साथ में बनाया रख सकता। यूँ तो ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी इसी आईपीएल में जॉइन किया पर उन्होंने पहले हॉफ मैं खेले गए मैचों में अपने बल्लेबाजी से काफ़ी प्रभाव डाला है।
ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए इस साल 6 पारियों में 37 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाया है। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। अभी तक हुए इस सीजन के मैचों में वह आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
यूँ तो ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल में ओवरऑल रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है लेकिन वह अभी के समय के T20 क्रिकेट के सबसे विस्पोटक बल्लेबाज में से एक है। इसलिए आरसीबी की टीम चाहेगी की वह उन्हें अपने टीम के साथ कई और सालों के लिए बनाए रखें।