IPL 2022: जानिए ऑक्शन से पहले किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे, दिल्ली की राह होगी सबसे मुश्किल
Published - 30 Nov 2021, 06:37 PM

Table of Contents
इंतजार खत्म हो चुका है और IPL 2022 के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ नामों को रिलीज होते देख सभी को हैरानी हुई, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के रिलीज होने की शायद ही किसी ने कल्पना की हो। अब ऑक्शन से पहले रिटेंशन में टीमों ने बड़ी धनराशि खर्च की है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं किस फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे बचे हैं।
कुल 27 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/photo_2021-11-30_13-12-56.jpg)
IPL 2022 के ऑक्शन से पहले हुए रिटेंशन में सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा है। परिणामस्वरूप मैगा ऑक्शन में अब बड़े-बड़े नाम देखने को मिल सकते हैं। इसमें हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर आदि नाम शामिल हैं। हालांकि अभी ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंचाइजियों के पास ये मौका है कि वह 3-3 खिलाड़ियों को 22 दिसंबर तक अपने साथ जोड़ सकती हैं।
यहां देखें सभी टीमों की पर्स वैल्यू
IPL 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स 72 करोड़ रुपये की पर्स वेल्यू के साथ पहुंचेगी। जबकि सबसे कम पैसे दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ रुपये हैं:-
पंजाब किंग्स - 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 68 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 62 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 57 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स - 48 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स - 48 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 48 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 47.5 करोड़ रुपये
क्या कहता है BCCI का नियम?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/Dhoni-Kohli-Rohit-Bumrah-retained-by-IPL-franchises-for-2022-1024x573.jpg)
बीसीसीआई द्वारा जारी नियम के अनुसार, रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी का वेतन 16 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी का 12 करोड़ रुपये, तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये और चौथे खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ रुपये वेतन होगा।
वहीं तीन रिटेंशन की स्थिति में पहले खिलाड़ी की फीस 15 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी की फीस 11 करोड़ रुपये और तीसरे खिलाड़ी की फीस 7 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा दो रिटेंशन से पहले खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये और दूसरे खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। अगर कोई टीम केवल एक खिलाड़ी रखती है, तो उसे सालाना 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
Tagged:
IPL 2022 SRH csk Mumbai Indians RCB Kolkata Knight Riders PUNJAB KINGS rajasthan royals