आईपीएल 2022 (IPL 2022) का काउन्ट डाउन शुरू हो चुका है। इस साल आईपीएल में 2 नई टीमें जुडने जा रही है। जिसमें से एक लखनऊ टीम (Lucknow Team) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट में 3 खिलाड़ियों को चुन लिया है। जिसमें के.एल राहुल, मार्कस स्टॉइनिस और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। के.एल राहुल लखनऊ टीम (Lucknow Team) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
Lucknow Team ने इतने पैसे किए खर्च
ESPN की रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ फ्रैंचाइजी (Lucknow Team) ने के. एल राहुल को 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टॉइनिस को 11 करोड़ रुपये और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस लिहाज से लखनऊ फ्रैंचाइजी (Lucknow Team) आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 60 करोड़ रुपये के पर्स के साथ जा सकती है।
केएल राहुल लखनऊ फ्रैंचाइजी (Lucknow Team) द्वारा टीम में शामिल किए जाने वाले पहले खिलाड़ी है और उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। राहुल साल 2018 से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 2 सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी। लेकिन उन्होंने खुद पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट को रिटेन होने से मना कर दिया था। पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने इसको लेकर खुलासा किया था।
मार्कस स्टॉइनिस Lucknow Team में दिखाएंगे दम
इसके अलावा लखनऊ (Lucknow Team) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस को अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले स्टॉइनिस दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2022 की ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 27 खेले हैं, 32 वर्षीय स्टॉइनिस ने 142.71 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए और 15 विकेट लिए हैं।
रवि बिश्नोई दिखाएंगे फिरकी का जादू
रवि बिश्नोई लखनऊ फ्रैंचाइजी (Lucknow Team) द्वारा चुने गए तीसरे खिलाड़ी हैं। भारतीय अनकैप स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई ने सभी को प्रभावित किया है। आखिरी आईपीएल सीजन मरण बिश्नोई मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। बिश्नोई ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 23 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6.95 की शानदार ईकानमी के साथ 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
बताते चलें, इससे पहले लखनऊ टीम (Lucknow Team) ने टीम के हेड कोच के तौर पर एंडी फ्लॉवर को नियुक्त किया है। जिनका कोचिंग का रिकॉर्ड शानदार है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपनी कप्तान के तौर पर 2 बार आईपीएल जीतने वाले गौतम गंभीर मेंटर के तौर पर लखनऊ टीम से जुड़ेंगे। इससे लखनऊ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।