केन विलियमसन के अनुपलब्ध होने पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं 3 खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kane Williamson

IPL 2021 को UAE में आयोजित किया जाने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। भले ही अभी बोर्ड ने आईपीएल को दोबारा आयोजित करने के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो 19-20 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए मैचों को आयोजित किया जा सकता है।

मगर इस बीच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों को रीशेड्यूल होने पर खेलने की इजाजत नहीं देंगे। अब यदि इन दो देशों के खिलाड़ी आईपीएल में शामिल नहीं होते हैं, तो यकीनन फ्रेंचाइजियों की समस्या बढ़ने वाली है। बात करें, सनराइजर्स हैदराबाद की, तो फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर IPL 2021 में केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी थी।

मगर अब जबकि किवी खिलाड़ी आईपीएल में अनुपलब्ध हो सकते हैं, तो जाहिए है कि केन विलियमसन भी UAE नहीं आएंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें विलियमसन की गैरमौजूदगी में SRH की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

  3 खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है IPL 2021 में SRH की कमान

1- डेविड वॉर्नर

srh ipl 2021

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2016 में ट्रॉफी जीती थी। मगर आईपीएल 2021 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को 6 मैचों के बाद कप्तानी से हटा दिया था और टीम की कमान किवी कप्तान केन विलियमसन को सौंप दी।

मगर अब जबकि विलियमसन IPL 2021 के बचे हुए मैचों में अनुपलब्ध हो सकते हैं, तो ऐसे में फ्रेंचाइजी एक बार फिर खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान वॉर्नर के पास वापस लौट सकती है। वॉर्नर ने काफी वक्त तक हैदराबाद की कप्तानी की है और उनके पास काफी अनुभव भी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने UAE पहुंचेंगे या नहीं, अभी इसपर फैसला आना बाकी है।

2- मनीष पांडे

ipl 2021

टी20 स्पेसलिस्ट खिलाड़ी मनीष पांडे भी IPL 2021 के बचे हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के पक्के दावेदार होंगे। कर्नाटक के विस्फोटक बल्लेबाज लंबे वक्त से SRH का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं वह घरेलू स्तर पर अपनी कर्नाटक की टीम की कप्तानी भी करते हैं।

वो मनीष पांडे ही थे, जिनकी कप्तानी में कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली 2019 के फाइनल मैच में 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए, ट्रॉफी उठाई थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में 2019 में कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। इसलिए हैदराबाद की टीम मनीष पांडे के ट्रॉफी जीतने के अनुभव को देखते हुए उन्हें बचे हुए IPL 2021 मैचों की कमान सौंप सकती है।

3- भुवनेश्वर कुमार

Sunrisers Hyderabad ipl 2021

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी सौंपने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का विकल्प भी मौजूद है। भुवी लंबे वक्त के साथ हैदराबाद का हिस्सा हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उनकी टीम किस तरह की रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है।

कप्तानी के अनुभव की बात करें, तो भुवी के पास घरेलू स्तर पर उत्तर-प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है और ये IPL 2021 में हैदराबाद की कप्तानी करने में मदद कर सकता है। बता दें, IPL 2021 के पहले हाफ में भुवी को इंजरी हो गई थी, लेकिन वह अब ठीक हैं और आगे सेकेंड हाफ में हैदराबाद के साथ जुड़ सकेंगे।

भुवनेश्वर कुमार मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021