बायो बबल के भीतर लगातार कोरोना-19 पॉजिटिव मामलों के मिलने के बाद अब मंगलवार को बीसीसीआई ने IPL 2021 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है।
29 मैच सफलतापूर्वक होने के बाद अब बचे हुए 31 मैच स्थगित कर दिए गए हैं। दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया।
IPL 2021 के स्थगित होने से वैसे तो सभी काफी निराश हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनके फैंस इस फैसले से सबसे अधिक दुखी होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में उन 3 फेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जिनके फैंस होंगे इस वक्त बेहद दुखी।
IPL 2021 के स्थगित होने से 3 फ्रेंचाइजियों के फैंस होंगे बेहद दुखी
1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL 2021 के स्थगित होने से जिस फ्रेंचाइजी के फैंस सबसे ज्यादा दुखी होंगे, वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दरअसल, इस सीजन टीम सभी क्षेत्रों में मजबूत नजर आ रही थी और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआत में बैक टू बैक चार जीत दर्ज की थी, हालांकि उसके बाद हार का सामना किया। लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई थी।
इस साल के RCB के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम इस बार खिताब जीतने के सूखे को खत्म कर सकती है और पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है। मगर इससे पहले टूर्नामेंट ही स्थगित हो गया और अब यकीनन RCB फैंस बहुत निराश होंगे।
2- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2020 के निराशाजनक सीजन के बाद IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लय में लौट चुकी थी। जी हां, फ्रेंचाइजी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।
सीएसके के प्रदर्शन को देखकर सभी फैंस काफी रोमांचित थे, क्योंकि टीम अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही थी, जहां वह एक से बढ़कर एक रोमांचक जीत दर्ज करती थी। ऐसे में CSK फैंस अपनी फ्रेंचाइजी से टूर्नामेंट में चौथी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रहे थे।
चेन्नई के प्रदर्शन को देखकर ये संभव भी लग रहा था, लेकिन अब टूर्नामेंट स्थगित हो चुका है, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे हैं।
3- मुंबई इंडियंस
IPL 2021 के स्थगित होने से जिन टीमों के फैंस सबसे ज्यादा दुखी होंगे, उसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शुमार है। दरअसल, मुंबई ने वैसे तो अब तक 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, लेकिन इस सीजन भी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।
7 में से 4 मैच जीतकर फ्रेंचाइजी 8 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई थी। ऐसे में टीम के फैंस चाहते थे कि वह अपनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी को आईपीएल में ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाते देखें, क्योंकि पिछले दो सीजनों से लगातार मुंबई ने 2019 2020 में ट्रॉफी जीती है।
मगर अब टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद मुंबई के फैंस काफी निराश हैं, क्योंकि अब इस साल के आईपीएल का आयोजन होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आ रहा है।