IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार जीत दर्ज की और चौथा आईपीएल टाइटल जीत लिया। इस जीत के बाद रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस जीत के लिए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने Chennai Super Kings की सफलता के पीछे का भेद भी बताया। उथप्पा ने फाइनल मैच में 15 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
पिछले सीजन से उबरने में हम सक्षम
IPL 2020 का सफर CSK के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा था। आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ तक का सफर नहीं तय कर सकी थी। मगर इस सीजन टीम ने धमाकेदार वापसी की और चौथा आईपीएल टाइटल जीत लिया। मैच जीतने के बाद Robin Uthappa ने कहा,
"बहुत-बहुत आभारी, इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर पिछला साल हमारे लिए कैसा रहा था। यह पिछले साल हमारे लिए एक बहुत ही खराब सीजन था और इसलिए हमारे लिए यह बहुत जरूरी था कि हम वापसी करें और जितना हो सके उतना अच्छा खेलें, वास्तव में आभारी हैं कि हम सक्षम हैं।"
फाफ के सेट होने का उठाया फायदा
CSK की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली, वह नाबाद लौटते , मगर पारी की आखिरी गेंद पर शिवम मावी ने उन्हें आउट कर दिया। मगर फाफ ने चेन्नई की पारी के दौरान एक छोर को संभालकर रखा, जिससे दूसरे छोर पर आने वाले बल्लेबाज आक्रामकता के साथ रन बना रहे थे। Robin Uthappa ने भी 15 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 31 रनों की शानदार पारी खेली। इसपर उथप्पा ने कहा,
"मैं बस मैदान पर जाना चाहता हूं और टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं, आज हमारी शुरुआत अच्छी रही और हमारे लिए फायदा उठाना महत्वपूर्ण था और हमारे पास दूसरे छोर पर एक सेट बल्लेबाज (फाफ) था। मैंने इस मौके को भुनाते हुए कुछ शॉट्स हासिल किए।"
Robin Uthappa ने बताया सफलता का राज
Robin Uthappa ने आगे बताया कि टीम में सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच सब कुछ क्लीयर रहता है। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं होते हैं, उनका भी पूरा ख्याल रखा जाता है। उथप्पा ने आगे कहा,
"वे टीम के अंदर बहुत सुरक्षित वातावरण बनाते हैं और सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के अंदर सब कुछ क्लीयर रहता है और कम्यूनिकेशन बनी रहती है और यह वास्तव में एक सिक्योर ग्रुप बनाने में मदद करता है। मेरा मानना है कि वह भी आपके खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल रहे हैं जो वास्तव में टीम के अंदर माहौल बनाते हैं और वे सुनिश्चित करते हैं कि वे उन खिलाड़ियों की देखभाल करें जो अंतिम ग्यारह में नहीं खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह आईपीएल में हमारी सफलता का सबसे बड़ा टेकअवे है।"