आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाले ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसे लेकर फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ में क्वालिफाई किया था। लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइची ने आगामी सीजन के लिए कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है। अब फिलहाल आरसीबी के पर्स में 35.70 करोड़ रुपये हैं, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्रेंचाइजी जिस खिलाड़ी को चाहे उसे खरीदकर टीम में शामिल कर सकती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मजबूती दे सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो रिलीज होकर ऑक्शन में पहुंचे हैं और वह आरसीबी के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
1- स्टीव स्मिथ
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया। इस ऑक्शन में स्मिथ 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं। ऐसे में यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्मिथ को खरीददती है, तो ये उनकी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
यदि विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी स्मिथ को खरीदकर टीम में शामिल करती है, तो ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में बतौर नंबर-3 खिलाड़ी की भूमिका निभा सकता है। इससे कप्तान कोहली को ओपनिंग करने की आजादी मिलेगी और वह 2016 वाला शानदार प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।
पिछले सीजन में देवदत्त पडिकल्ल ने अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें आरोन फिंच का साथ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन यदि विराट-पडिक्कल ओपनिंग करते हैं, तो ये आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स जैसे शानदार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में खिताब की दावेदारी पेश कर सकती है।
2- ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम अदा करके अपनी टीम में शामिल किया था। मगर मैक्सवेल उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। ना तो वह बल्ले से साथ टीम के लिए अच्छा कर सके और ना ही उनकी गेंदबाजी टीम के काम आ सकी।
जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया। वैसे उम्मीद तो की जा रही है कि इस सीजन पंजाब उन्हें कुछ कम रकम देकर वापस टीम में जोड़ना चाहेगी, लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैक्सवेल को खरीदकर अपने साथ जोड़ती है, तो ये टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
मैक्सवेल के आरसीबी में आने से टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिलेगा, जो यदि फॉर्म में आ जाए, तो बल्ले व गेंद दोनों के साथ ही मैच पलटने की ताकत रखता है। हाल ही में मैक्सवेल ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए थे। जिसे देखकर यकीनन आरसीबी इस सीजन में मैक्सवेल को टीम में शामिल करना चाहेगी।
3- जिमी नीशम
किंग्स इलेवन पंजाब ने ही न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। नीशम को पंजाब ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइज से खरीदा था और इस बार भी वह ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं।
यदि विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिमी नीशम पर बोली लगाती है, तो ये टीम की बल्लेबाजी इकाई के लिए अच्छा होगा। दरअसल, आरसीबी की बल्लेबाजी यूनिट विराट कोहली-एबी डिविलियर्स पर ज्यादा निर्भर करती है। जिसके चलते उनपर ना चाहते हुए भी दबाव बनता है।
अब यदि नीशम टीम का हिस्सा बनते हैं, तो वह नीचे आकर कुछ ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं। ऐसे में ऊपर बल्लेबाजी करने वाले विराट-डिविलियर्स पर से भार कम होगा और वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।