आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमों की जरूरत को देखते हुए खिलाड़ियों को खरीदकर टीम को आखिरी रूप दे दिया। अब क्रिकेट के गलियारों में आगामी सीजन को लेकर चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है।
इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में ये सवाल तो जरुर होंगे कि आने वाले सीजन में कौन सी टीम जीतेगी? ऑक्शन के बाद किस टीम का पलड़ा भारी हुआ है? ये सीजन किस टीम के लिए अच्छा साबित होने वाला है? और भी ना जानें ऐसे कितने ही सवाल होंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले सीजन के लिए किस टीम की सलामी जोड़ी सबसे मजबूत है, जो टीम को मजबूत शुरुआत दे सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजियों की सलामी जोड़ियां कौन सी होने वाली हैं और किस टीम की ओपनिंग जोड़ी होगी नंबर-1 ।
8 फ्रेंचाइजियों की सलामी जोड़ियां
8- जोश फिलिफ-देवदत्त पडिकल्ल
आईपीएल में अब तक खिताब से वंचित रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में आपको हमेशा ही बदलाव देखने को मिलते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग करते नजर आए थे, लेकिन जब फिंच बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे, तो कप्तान विराट कोहली ने फिंच की जगह जोश फिलिप को देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर भेजा।
दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने टीम को कुछ अच्छी शुरुआत दीं। पडिक्कल ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया और वह आरसीबी के लिए सबसे अधिक 473 रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त हुए। आईपीएल 2021 के लिए कप्तान विराट कोहली देवदत्त पडिक्कल और जोश फिलिप की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
हालांकि इस बात को देखकर जरा भी आश्चर्य नहीं होगा यदि विराट खुद पडिक्कल के साथ ओपनिंग करते नजर आए। बताते चलें, आईपीएल 2020 में आरसीबी ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
7- ऋतुराज गायकवाड़-फाफ डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा। आईपीएल इतिहास में पहली बार फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। लेकिन अब आईपीएल 2021 में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी मजबूती से साथ टूर्नामेंट में एंट्री करने की ओर देखेंगे।
पिछले आईपीएल सीजन ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 मैचों में ओपनिंग की थी, उनके साथ फाफ डु प्लेसिस ने टीम के लिए ओपनिंग की थी। जिस तरह से पिछले सीजन के आखिर के मैचों में फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग करते हुए टीम को शुरुआत दी।
उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2021 में चेन्नई के लिए फाफ - गायकवाड़ पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। बताते चलें, पहले डु प्लेसिस के साथ शेन वॉट्सन ओपनिंग किया करते थे, जो अब टीम में नहीं हैं।
6- शुभमन गिल - राहुल त्रिपाठी
शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को इस लिस्ट में छठवें स्थान पर रखा है। केकेआर ने पिछले आईपीएल सीजन में शुभमन गिल के साथ दूसरे ओपनर में काफी बदलाव किए गए। सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने ओपनिंग की।
लेकिन शुभमन गिल के साथ जिस सलामी बल्लेबाज ने सबसे सफल ओपनिंग की वह राहुल त्रिपाठी ही थे। त्रिपाठी ने राहुल त्रिपाठी ने पिछले सीजन में 11 मैचों में कुल 127 के स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए थे। हालांकि उनको भी अच्छी ओपनिंग के बाद हटा दिया गया था।
आगामी सत्र में हम एक बार फिर से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी को एक साथ केकेआर के लिए पारी का आगाज करते देख सकते हैं। मॉर्गन एंड कंपनी को यदि इस बार लीग में दमदार प्रदर्शन करना है, तो इस युवा ओपनिंग जोड़ी को जरुर कमाल दिखाना होगा।
5- जोस बटलर - संजू सैमसन
आईपीएल का पिछला सीजन स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें पायदान पर रही थी। टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे कि एकमात्र सबसे बड़ी परेशानी उनका ओपनिंग स्लॉट रहा था।
टीम ने पूरे सत्र के दौरान ओपनिंग में कई फेरबदल किए थे। कभी स्टीव स्मिथ और जोस बटलर, तो कभी बटलर के साथ रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत करते नजर आते थे। अंत के मैचों में तो उथप्पा के साथ बेन स्टोक्स को भी ओपनिंग करते देखा गया था।
हालांकि इस बार टीम ने स्मिथ और उथप्पा को रिलीज कर दिया है और आगामी सत्र में जोस बटलर के साथ कप्तान संजू सैमसन उनके जोड़ीदार के रूप में नजर आ सकते हैं। बटलर टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है और हर बार उनके बल्ले से बड़े रन भी देखने को मिलते हैं, वहीं सैमसन भी टीम को एक बेहतर संतुलन देने के लिए इस बार खुद को ओपनिंग पर ही रख सकते हैं।
4- डेविड वॉर्नर - जॉनी बेयरस्टो
पिछले दो सालों में अगर आईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी को उठाकर देखा जाए तो उसमें एक नाम डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो का जरुर आएंगा। 2019 में इस जोड़ी ने हर एक मैच में जमकर रनों की बरसात की थी। हालांकि पिछले वर्ष ये जोड़ी कुछ खास रंग में नजर नहीं आई थी।
आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत उम्दा खेल दिखाया था और टीम प्लेऑफ में एलिमिनेटर तक पहुंची थी। कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से 16 मैचों में 548 रन देखने को मिले थे, जबकि बेयरस्टो 11 मुकाबलों में 345 रन जोड़े थे।
आईपीएल-14 में भी हैदराबाद इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरने वाली है और फैंस पूरी उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि इस बार टीम जरुर 2016 के करिश्मे को दोहराने में कामयाब होगी और दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर घर लाएगी।
3- मयंक अग्रवाल - केएल राहुल
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल वाली पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी को इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा है। पिछले आईपीएल सीजन में केएल राहुल ने 670 रन बनाते हुए ऑरेन्ज कैप जीती थी। तो वहीं उनके साथी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 425 रन बनाए थे।
शुरुआती मैचों में तो इन दोनों ने शानदार साझेदारी की थी, लेकिन फिर मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद क्रिस गेल पारी का आगाज कर रहे थे, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और छक्कों की झड़ी लगाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने में मदद की।
अब आईपीएल 2021 में भी पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर पारी का आगाज करने उतरेगी। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों में से सबसे अच्छी ओपनिंग जोड़ी में से एक है।
2- पृथ्वी शॉ - शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स की शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है। पिछले आईपीएल सीजन में आपने देखा कि शिखर धवन ने बैक टू बैक दो शतक लगाने के साथ ही अपनी टीम के लिए खूब शानदार बल्लेबाजी की।
लेकिन पृथ्वी शॉ ने औसत दर्जे की बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग की। लेकिन कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी और पूरे सीजन ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखा। इसलिए ये तय है कि आईपीएल 2021 में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को ओपनिंग का मौका मिलेगा।
इस सीजन में दिल्ली के खेमे को एक बार फिर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन वाली ओपनिंग जोड़ी से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। बता दें, आईपीएल 2020 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हुए इतिहास रचा था।
1-रोहित शर्मा - क्विंटन डी कॉक
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और क्विंटन डी-कॉक का नाम इस लिस्ट में नंबर-1 पर होना लाजमी है। मुंबई इंडियंस की सफलता के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, जिनमें से एक हैं फ्रेंचाइजी की सलामी जोड़ी।
जी हां, रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी लगभग सभी मैचों में टीम को मजबूत शुरुआत देती है, जिसके चलते ऊपर के बल्लेबाज तेजी से रन बना लेते हैं और साथ ही स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर होने से गेंदबाजों पर से भी दबाव कम हो जाता है।
आईपीएल 2021 में भी रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करते नजर आएंगे। बताते चलें, यदि इन दोनों में से किसी को चोट लगती है या किसी कारणवश वह अनुपलब्ध होते हैं, तो ईशान किशन का बेहतरीन विकल्प भी फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध होगा।