COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2021 को बीच में ही सस्पेंड कर दिया। मगर जब से कैश रिच लीग को स्थगित किया गया है, तभी से बोर्ड विंडो की तलाश कर रहा है, जहां वह इस सीजन के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित कर सके। मगर इस बीच ये बात सामने आई है कि यदि आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर में आयोजित किया जाता है, तो विदेशी खिलाड़ी शायद ही लीग का हिस्सा बन सकें।
सितंबर में 6 देशों के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे हिस्सा
IPL 2021 को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के 29 मैच ही सफलतापूर्वक खेले गए थे। बचे हुए 31 मैचों को लेकर चर्चा चल रही है कि बीसीसीआई इसे सितंबर महीने में आयोजित कर सकती है। हालांकि वेन्यू को लेकर सौरव गांगुली ने ये साफ कर दिया है कि मैचों को भारत में नहीं खेला जा सकेगा।
वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया व यूएई ने टूर्नामेंट को उनके यहां जाकर टूर्नामेंट को पूरा करने की पेशकश की है। लेकिन अब तक कोई वेन्यू व तारीखें फाइनल नहीं हुई है। मगर इस बीच इंग्लैंड व न्यूजीलैंड बिजी अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के चलते लीग के लिए अपने खिलाड़ियों को एनओसी नहीं देंगे। सितंबर में यदि आईपीएल आयोजित किया जाता है, तो 6 देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
बिना विदेशी खिलाड़ियों के ये हो सकती MI प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस की टीम तीनों क्षेत्रों में बेहद मजबूत है। इस टीम में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। वैसे तो यदि IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों में यदि विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं, तो सभी टीमों को झटका लगेगा। मगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम फिर भी एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकती है, जो उनके लिए मैच जीत सके। बिना विदेशी खिलाड़ियों के इस तरह हो सकती है MI की प्लेइंग इलेवन:-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पंड्या, अनुकूल रॉय, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, अर्जुन तेंदुलकर।