बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से सभी की कोविड वैक्सीन के दोनों डोज पूरे करने को कहा: REPORTS

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021 में हिस्सा लेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, अब ECB और CA से चर्चा कर रही बीसीसीआई

कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों की शुरुआत होने वाली है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फ्रेंचाइजियां व फैंस अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को यूएई रवाना होने से पहले खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ के वैक्सिनेशन को पूरा करने के लिए कहा है। इस साल अप्रैल में लीग को भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और सिर्फ 29 मैच खेले जा सके थे।

यूएई जाने से पहले पूरी करें वैक्सीन की दोनों डोज़

IPL 2021

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। IPL 2021 की शुरुआत भारत की मेजबानी में अप्रैल में हुई थी, लेकिन कोविड मामलों के बायो बबल में बढ़ने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। तब तक सिर्फ 29 मैच ही खेले गए थे। लेकिन अब 19 सितंबर से यूएई में दोबारा टूर्नामेंट शुरु होने वाला है। इस बीच अब सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने ऐतिहात बरतते हुए सभी फ्रेंचाइजियों से वैक्सीन संबंधी सूचना जारी की है। एक सूत्र ने कहा जैसा कि इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रिपोर्ट किया गया है,

“हमें बताया गया है कि यात्रा करने वाले सभी लोगों को टीकाकरण की दोनों डोज़ पूरी कर लेनी चाहिए ताकि टीमों के यूएई पहुंचने के बाद कोई समस्या न हो। टीमों द्वारा ट्रेनिंग शुरू करने से सात दिन पहले क्वारेंटीन प्रक्रिया सबसे अधिक होने की संभावना है।”

इंग्लैंड के खिलाड़ी भी लेंगे IPL 2021 में हिस्सा

IPL 2021

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2021 के स्थगित होने के बाद बयान दिया था कि यदि टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित किया जाता है, तो इंग्लिश खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर भी ऐसा बयान सामने आया था, लेकिन अब इंग्लैंड व न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए यूएई पहुंचेंगे।

दरअसल, आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले UAE में खेले जाएंगे और वहीं टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा। शायद यही कारण है कि सभी बोर्ड्स अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने जाने देना चाहते हैं। हालांकि अभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अपडेट नहीं आई है।

बीसीसीआई टीम इंडिया यूएई कोरोना वायरस