आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स करेगा इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट

Published - 05 May 2021, 03:19 PM

IPL 2021

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच मंगलवार को बीसीसीआई ने IPL 2021 को स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि स्काई स्पोर्ट्स IPL के लाइव मैच ना होने के कारण इंग्लैंड का घरेलू टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट को टेलीकास्ट करने का ऐलान किया है। काउंटी क्रिकेट का प्रसारण गुरुवार से किया जाने वाला है।

काउंटी क्रिकेट का होगा प्रसारण

ipl

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के चलते भारत के ब्रॉडकास्टर्स को ही नहीं बल्कि स्काई स्पोर्ट्स के सामने भी चुनौतियां आ रही होंगी। मगर अब स्काई स्पोर्ट्स ने ऐलान कर दिया है कि गुरुवार से ब्रिटेन में घरेलू रेड बॉल क्रिकेट को टेलीविजन पर शायद ही प्रसारित किया जाएगा।

2020 में स्काई लाइव ने YouTube पर बॉब विलिस ट्रॉफी के फाइनल को स्ट्रीम किया, लेकिन फुटेज की क्वालिटी के लिए आलोचना की गई, जिसमें पुनर्विकास के साथ ही कैमरों की स्थिति और ऑडियो कमेंट्री को सिंक से बाहर प्रभावित किया गया।

18 फर्स्ट क्लास काउंटियों ने बढ़ाया कदम

उच्च क्वालिटी वाले टेलीविजन कवरेज की अनुपस्थिति में, 18 फर्स्ट क्लास के काउंटियों ने अपने स्वयं के लाइव-स्ट्रीम प्रदान करके कदम बढ़ाया है, जिसमें मिडलसेक्स अपने बहु-कैमरा सेट-अप के साथ आएगा।

कमेंट्री में इसाबेल वेस्टबरी और एडम कॉलिन्स को चित्रित किया गया है, जिसका नाम ईसीबी ने क्रमशः 2017 और 2020 के लिए क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस घरेलू प्रसारक के रूप में रखा है, साथ ही साथ पूर्व स्काई कमेंटेटर मैट फ्लॉयड भी हैं। मिडिलसेक्स की धारा का इस्तेमाल करने के लिए स्काई द्वारा निर्णय - एक मानवयुक्त कैमरे के अलावा उत्तरी लंदन की ओर से उनके काउंटी स्ट्रीम में किए गए निवेश का संकेत है।

ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू में होगा बड़ा नुकसान

ipl 2021

IPL 2021 के स्थगित होने के चलते बीसीसीआई को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आईपीएल के 29 मुकाबले खेल गए और 31 मुकाबले बचे रह गए। टूर्नामेंट 31 मई तक चलना था, लेकिन कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट को 3 मई से स्थगित कर दिया गया।

भारत के ब्रॉडकास्टिंग के लिए स्टार ने बीसीसीआई के साथ पांच साल के लिए 16,347 करोड़ रुपए में कॉन्ट्रैक्ट किया था। यानी एक मैच की बात की जाए तो लगभग 54.5 करोड़ रुपए इसकी वैल्यू आती है। अब जबकि 29 मैच खेले गए हैं, तो बोर्ड को सिर्फ 1580 करोड़ रुपए मिलेंगे और 31 मैचों के ना खेले जाने के कारण लगभग 1690 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

Tagged:

आईपीएल 2021 कोरोना वायरस काउंटी क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.