आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले कुछ ऐसी नजर आएगी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की प्लेइंग इलेवन
Published - 23 Jan 2021, 09:04 AM

Table of Contents
हाल में ही आईपीएल 2021 के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजियो ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद सभी टीमों का एनालिसिस शुरू हो गया है. कुछ टीमों ने तो बहुत ही कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो उनकी टीम नीलामी के पहले ही लगभग पूरी नजर आ रही है.
ऐसी ही एक टीम हैं जो अलग नजर आ रही है वो हैं 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स. इस टीम में फ़िलहाल 19 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसके कारण उनके पास नीलामी से पहले ही खिलाने के लिए एक अच्छी प्लेइंग इलेवन भी नजर आ रही है.
यहाँ पर देखें चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
1.ऋतुराज गायकवाड़
पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ को शुरुआत में बहुत ही कम मौके मिलें. जिसका वो फायदा नहीं उठा पायें लेकिन अंत के समय में उन्हें दोबारा टीम में मौका मिल गया. जहाँ पर उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण उनकी जगह पहले प्लेइंग इलेवन में बिलकुल पक्की ही नजर आ रही है. चेन्नई उम्मीद करेगी की वो उनका ये सीजन में अच्छा जाएँ.
2. रोबिन उथप्पा
राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रोबिन उथप्पा को ट्रेड कर लिया है. अब अगर रोबिन उथप्पा को खिलाना है तो उसकी सबसे अच्छी जगह बतौर सलामी बल्लेबाज ही होगी. पिछला सीजन रोबिन उथप्पा का अच्छा नहीं गया था. चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद होगी की वो बहुत बेहतर प्रदर्शन करें.
3. सुरेश रैना
आईपीएल 2020 में निजी कारणों से नहीं खेलने वाले सुरेश रैना को टीम ने दोबारा रिटेन कर लिया है. अब चेन्नई उम्मीद करेगी की मिस्टर आईपीएल अपने पुराने लय में नजर आयें और फिर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें. रैना की फॉर्म उनका इस सीजन में भविष्य भी तय कर सकती है.
4. अंबाती रायडू
नंबर 4 की बहुत ही अहम भूमिका हर टीम में होती है. पिछले सीजन में इसी नंबर पर खेलते हुए ही अंबाती रायडू ने कुछ अच्छी पारियां खेली थी. अब अंबाती रायडू को भी इसी वजह से चेन्नई ने रिटेन किया है. जिसके कारण इस खिलाड़ी से भी उन्हें बहुत ज्यादा उम्मीदें होगी. रायडू का अच्छा प्रदर्शन टीम को बेहतर स्थिति में डाल सकता है.
5. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं गया था. सही समय पर वो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पायें. ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. जिसके कारण ही फैन्स ये उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन में उनके बल्ले से खूब रन देखने को मिले.
6. सैम कुरेन
ऑलराउंडर सैम कुरेन ने पिछले सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. सैम ही वो खिलाड़ी थे जिन्हें टीम ने जिस भूमिका में रखा उन्होंने उसका पालन भी किया. अब इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. सैम का अच्छा प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में मदद करेगा.
7. रविन्द्र जडेजा
पिछले 2 से 3 सालों में जिस अंदाज में रविन्द्र जडेजा ने खेला है. उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा की वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मौजूदा समय में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसा पिछले सीजन में भी देखने को मिला था. अब उसी लय को एक बार फिर से रविन्द्र जडेजा को बरक़रार रखना होगा.
8. ड्वेन ब्रावो
एक और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अनुभवी ड्वेन ब्रावो नजर आ सकते हैं. जिस अंदाज में पिछले कुछ समय से ब्रावो ने खेला है. उससे एक बात तो साफ़ नजर आती है की बतौर गेंदबाज वो आज भी बहुत ज्यादा उपयोगी हैं. उनकी यही खासियत इस सीजन में भी अगर नजर आई तो चेन्नई को हराना बहुत मुश्किल हो जायेगा.
9. मिचेल सेंटनर
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में रविन्द्र जडेजा का साथ देने के लिए मिचेल सेंटनर के रूप में भी चेन्नई के पास विकल्प मौजूद हैं. जो बतौर गेंदबाज टीम के लिए 4 ओवर करने के साथ ही साथ मौका पड़ने पर अंत में तेजी से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसी भूमिका को उन्हें एक बार फिर चेन्नई के लिए निभाना होगा.
10. दीपक चाहर
गेंदबाजी में चेन्नई के लिए लगातार अच्छा करने वाले दीपक चाहर की जगह एक बार फिर से पक्की ही नजर आएगी. इस खिलाड़ी ने पिछले 3 सीजन में चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. अब इस सीजन में भी गेंदबाजी की जिम्मेदारी उनपर ही होने वाली है.
11. इमरान ताहिर
आईपीएल सीजन 2019 के पर्पल कैप विजेता इमरान ताहिर पिछले सीजन में बहुत ज्यादा मैच नहीं खेल पायें. जिसका सबसे बड़ा कारण सही बैलेंस नहीं बन पाना था. लेकिन अब इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी उन्हें बहुत ज्यादा मौके देते हुए नजर आने वाले हैं. जो टीम के लिए भी बहुत अच्छा कहा जा सकता है.
Tagged:
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना इमरान ताहिर