3 भारतीय क्रिकेटर जो आईपीएल 2021 में रातोंरात बने स्टार, नंबर 3 बन सकता है टीम इंडिया का भविष्य

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR

बायो बबल में लगातार कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले कुछ युवा खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

जी हां, भले ही ये सीजन अधूरा ही रह गया, लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों ने अपना ड्रीम डेब्यू किया, तो किसी ने ड्रीम परफॉर्मेंस किया।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका प्रदर्शन सालों-साल याद किया जाएगा और जिनके लिए ये कहना गलत नहीं होगा की वह रातों-रात स्टार बन गए।

3 युवा खिलाड़ी IPL 2021 में बन गए रातों रात स्टार

3- चेतन सकारिया

ipl 2021

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का आता है। दरअसल, चेतन ने अपनी मुश्किल परिस्थितियों से आईपीएल तक का सफर तय किया। जिसका परिणाम भी उन्हें शानदार मिला।

सकारिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला और कप्तान संजू सैमसन ने युवा पेसर पर भरोसा जताया। पावरप्ले में गेंदबाजी करने आए सकारिया ने मयंक अग्रवाल को सस्ते में आउट किया और फिर 91 के स्कोर पर खेल रहे केएल राहुल को आउट किया। इस मैच में सकारिया ने 3 विकेट चटकाए और चारों तरफ युवा गेंदबाज की चर्चा होने लगी।

IPL 2021 में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 31.71 के औसत से 7 विकेट चटकाए। सकारिया ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से सभी को प्रभावित किया।

2- आवेश खान

ipl 2021

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान IPL 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 8 मैचों में 16.50 के औसत से 14 विकेट चटकाए। दरअसल, दिल्ली के लिए पिछले सीजन मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले एनरिक नॉर्टजे कोविड-19 पॉजिटिव आए, जिसके चलते उन्हें क्वारेंटीन में जाना पड़ा।

तब फ्रेंचाइजी ने मध्य प्रदेश के आवेश खान को आजमाया। वैसे तो आवेश 2018 से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आवेश को ज्यादा मौके नहीं मिल सके, लेकिन इस बार युवा तेज गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

3- हरप्रीत बरार

IPL 2021

पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है। दरअसल, बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन का पहला मुकाबला खेला और ऐसा खेला जो ना केवल उनके लिए बल्कि उनकी टीम के लिए भी यादगार बन गया।

इस मैच में हरप्रीत बरार की गेंद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी इकाई फुस्स हो गई। बरार ने आरसीबी के मुख्य बल्लेबाजों जैसे विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को आउट कर आरसीबी की कमर तोड़ दी।

इस तरह बरार ने IPL 2021 में सिर्फ 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9.50 के औसत से 4 विकेट चटकाए। आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करने के बाद रातों-रात हरप्रीत बरार सभी की नजरों में आ गए।

एबी डिविलियर्स आवेश खान कोरोना वायरस आईपीएल 2021 चेतन सकारिया हरप्रीत बरार