अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं बने IPL के बाकी मैचों का हिस्सा तो, इन 3 टीमों को होगी मुश्किल

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR vs SRH, MATCH PREVIEW: जानिए कैसा होगा पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन सहित सभी जानकारी

IPL 2021 को भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 4 मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। मगर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को UAE में शिफ्ट किया जाएगा। यानि संभवत: सितंबर-अक्टूबर में IPL 2021 के आयोजित होने की उम्मीद है।

मगर इस बीच, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ये बात साफ कर चुके हैं कि यदि IPL 2021 को रीशेड्यूल किया जाता है, तो उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि फिलहाल बोर्ड विदेशी बोर्डों से बात करेगा, मगर अब सोचने वाली बात है यदि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेते तो क्या होगा?

आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के टीम में शामिल ना होने से सबसे अधिक फर्क पड़ेगा और हो सकता है इसके चलते वह प्ले ऑफ के लिए भी क्वालिफाई ना कर सके।

   IPL 2021 में प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती हैं 3 टीमें

1- राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals

यदि IPL 2021 में इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं, तो सबसे ज्यादा फर्क राजस्थान रॉयल्स को पड़ेगा। बात कुछ ऐसी है कि यदि आप राजस्थान के स्क्वाड पर गौर करें, तो इस टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड से ही हैं। उदाहरण के लिए बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर इंग्लैंड के ही हैं और ये इस टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन भी इंग्लैंड से हैं।

अब यदि यूएई में खेले जाने वाले बचे हुए मैचों में ये खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं होते हैं, तो कप्तान संजू सैमसन की चिंता बढ़ने वाली हैं। अभी पहले हाफ में जब बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बिना राजस्थान रॉयल्स की सिट्टी-पिट्टी गुल दिख रही थी और अब जब बटलर भी नहीं होंगे, तो टीम का प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल नहीं नामुमकिन लगता है।

2- चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले हाफ में कमाल का खेल दिखाया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। मगर अब यदि इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो टीम पर असर दिखेगा। दरअसल, इन फॉर्म खिलाड़ी सैम करन व मोईन अली ने फर्स्ट हाफ में CSK के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया।

कप्तान धोनी ने अली को तो ऊपर प्रमोट किया और उन्होंने डिलिवर भी किया। वहीं सैम करन ने टीम के लिए दीपक चाहर के साथ मिलकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया। इसके अलावा मिचेल सैंटनर भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक बार फिर चेन्नई की गाड़ी डगमगा सकती है और प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम हो सकती है।

3- सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2021

यदि IPL 2021 के सेकेंड हाफ में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं, तो यकीनन सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी खराब होने वाली है। असल में इस टीम का तो कप्तान यानि केन विलियमसन ही किवी टीम से हैं। अब यदि किवी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में शामिल नहीं होंगे, तो एक बार फिर हैदराबाद को कप्तान बदलना पड़ सकता है।

वहीं जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के हैं और वह भी हो सकता है कि टूर्नामेंट में शामिल ना हो सकें। ऐसे में हैदराबाद की टीम तो पूरी तरह डामाडोल हो जाएगी, क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन व बेयरस्टो टीम में नहीं होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021