आईपीएल 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। 27 दिनों में 31 मैचों का आयोजन होगा और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार स्टैंड्स में फैंस की वापसी भी होगी। जी हां, हाल ही में ये खबर सामने आई है कि सीटों की सीमित संख्या के साथ यूएई के ग्राउंड्स में दर्शकों की वापसी होगी।
ऐसे में यकीनन खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस बार खिताबी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल करती है। तो आइए यूएई लेग के शुरु होने से पहले हम आपको 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो जलवे बिखेरते आ सकते हैं नजर।
3 खिलाड़ी IPL 2021 के यूएई लेग में बिखेर सकते हैं जलवा
1- रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा IPL 2021 के यूएई लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि वह कंसिस्टेंट प्रदर्शन करते आए हैं। IPL 2021 के शुरुआती मैचों में जडेजा ने 7 मैचों में 131 रन बनाए और साथ ही 6.70 की सस्ती इकोनॉमी रेट के साथ 7 विकेट भी चटकाए।
उनके इस प्रदर्शन ने चेन्नई को वापसी करने में अहम भूमिका निभाई। अब जबकि सीजन के आगे के मैच यूएई की सरजमीं पर खेले जाने वाले हैं, जहां सभी मैदानों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होगी। तो ऐसे में यकीनन जड्डू अपने प्रदर्शन से जलवे बिखेर सकते हैं।
यदि यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल सीजन की बात करें, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 14 मैचों में 171.85 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए थे और 6 विकेट भी लिए थे। फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए जड्डू के कंधों पर जिम्मेदारी होगी।
2- हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो IPL 2021 के यूएई लेग में जलवा दिखा सकते हैं। हार्दिक ने भारत में खेले गए पहले चरण में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। 7 मैचों में 52 रन बनाए और वह विकेट नहीं ले सके थे।
लेकिन अब सीजन के यूएई लेग में अच्छे प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। हार्दिक ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में मुंबई को खिताबी जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी। उन्होंने 14 मैचों में 178.98 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए थे। और 27.85 के औसत से 14 विकेट्स भी चटकाए थे।
ऐसे में अब इस सीजन में भी हार्दिक से इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहने वाली है। हार्दिक का फॉर्म में आना जरुरी है, क्योंकि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप 2021 में भी टीम इंडिया में शामिल किया है।
3- मार्कस स्टोइनिस
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने IPL 2021 के शुरुआती मैचों में फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। 8 मैचों में 144.89 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए और 54.50 के औसत से 2 विकेट चटकाए।
आईपीएल के पिछले सीजन में स्टोइनिस ने 17 मैचों में 148.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 352 रन बनाए थे। वहीं 13 विकेट्स भी चटकाए थे और दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। इस सीजन में भी ऑलराउंडर खिलाड़ी से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इसलिए स्टोइनिस उन खिलाड़ियों की गिनती में शुमार हैं, जो यूएई लेग में जलवा दिखा सकते हैं। बताते चलें, दिल्ली की टीम पहले चरण के बाद अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है और वह इसी लय को आगे बरकरार रखना चाहेगी।