आईपीएल 2020 में नहीं खेले विदेशी खिलाड़ी तो इन 5 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा खेलने का मौका
Published - 04 Jul 2020, 01:22 PM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण खेल जगत भी प्रभावित नजर आ रहा है. लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला गया है. इसी वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को भी फ़िलहाल अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किया हुआ है.
आईपीएल 2020 अब यदि खेला भी गया तो विदेशी खिलाड़ियों के लीग में हिस्सा लेने की कम संभावना नजर आ रही है. उसके अलावा अब इस लीग को विदेशी सरजमीं पर ही खेला जा सकता है. यदि विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया तो भारतीय युवा खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है.
आज हम आपको उन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिन्हें आईपीएल के इस सत्र में विदेशी खिलाड़ियों के नहीं आने से फायदा मिल सकता है. ये खिलाड़ी वैसे तो शायद ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते लेकिन अब विदेशी दिग्गजों के नहीं होने से उनका खेलना टीमों की मजबूरी हो जाएगी.
1. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ये खिलाड़ी पिछले 2 सीजन से लगातार मौजूद हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है. लेकिन यदि शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस नहीं खेले तो फिर ऋतुराज को खेलने का मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच में 38.54 के औसत से 1349 रन बनाये हैं. जबकि 54 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 49 के शानदार औसत से 2499 रन बनाये हैं. उसके साथ ही 28 टी20 मैच में उन्होंने 33.72 के औसत से 843 रन बनाये हैं. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 135.31 का रहा है.
गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी करके चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आयें तो उन्हें भारतीय टीम में भी जल्द मौका मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ धोनी के कप्तानी में खेलेंगे. इससे बेहतर शुरुआत उन्हें और कई नहीं मिल सकता है. जो इस युवा खिलाड़ी के लिए बहुत अहम भी हैं.
2. देवदत्त पडीक्कल
कर्णाटक के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में पिछले साल से ही हैं. लेकिन उस समय उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. आरोन फिंच यदि इस लीग में नहीं खेले तो फिर देवदत्त पडीक्कल का टीम के खेलना तय हो जायेगा.
देवदत्त पडीक्कल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं. जिसमें 34.88 के औसत से 907 रन बनाये हैं. 13 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 59.09 के औसत से 650 रन बनाये हैं. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है. टी20 फ़ॉर्मेट में देवदत्त ने 12 मैच तक खेले हैं.
पडीक्कल ने जहाँ पर 64.44 के औसत से 580 रन बनाये हैं. जहाँ पर उनका स्ट्राइक रेट 175.75 का रहा है. देवदत्त अपनी घरेलू क्रिकेट में भी आक्रामक अंदाज में खेलते हैं. जिसके कारण आईपीएल 2020 में सफलता हासिल करना उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं नजर आता है. देवदत्त के लिए ये सीजन बहुत अहम होगा.
3. यशस्वी जायसवाल
नीलामी के दौरान उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. हालाँकि जोस बटलर उनके पास पहले मौजूद थे. अब बटलर के लीग का हिस्सा नहीं बनने की स्थिति में इस युवा खिलाड़ी को सभी मैच खेलने का मौका मिल जायेगा.
यशस्वी जायसवाल ने 13 लिस्ट ए मैच में खेलते हुए 70.81 के औसत से 779 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक और 3 शतक लगाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 91.53 का रहा है. एक फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 20 रन बनाये हैं. हालाँकि उस मैच में ही एक पारी खेली थी.
जायसवाल ने जिस अंदाज में अंडर-19 विश्व कप में खेला था. उन्हें उसी फॉर्म को आईपीएल 2020 में भी बरक़रार रखना होगा. जिससे जल्द ही उन्हें इंडिया ए की टीम में जगह मिल सके. जो भारतीय टीम में जाने का सबसे अच्छा रास्ता कहा जाता है. वहां पर मिल रहे मौके का फायदा खिलाड़ी को उठाना होता है.
4. रवि बिश्नोई
अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ख़रीदा था. अब यदि मुजीब उर रहमान आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहे तो फिर रवि बिश्नोई पंजाब के लिए सभी मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
रवि बिश्नोई ने 6 लिस्ट ए मैच में 38.75 के औसत से 8 विकेट अपने नाम किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 5.63 का रहा है. 6 टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने 23 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके साथ ही उन्होंने 6.57 के इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं.
बिश्नोई ने अपने लेग स्पिन से कई दिग्गजों को पहले ही फैन बना रखा है. अब जब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो फिर वो इंडिया ए टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. जिसके बाद ही भारतीय टीम के लिए उनके दरवाजे खुल सकते हैं.
5. प्रियम गर्ग
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस बार नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया था. जिसमें से एक अंडर-19 विश्व कप के कप्तान रहे प्रियम गर्ग का नाम भी शामिल है. डेविड वार्नर और केन विलियमसन के गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
प्रियम गर्ग ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैच खेले हैं. जिसमे 66.69 के औसत से 867 रन बनाये हैं. 19 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 47.13 के औसत से 707 रन बनाये हैं. जबकि टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 28.37 के औसत से 227 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 132.74 का रहा है.
गर्ग ने जिस अंदाज में अंडर-19 विश्व कप में खेला था. उसके बाद उन्हें अब और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. अपने टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह उनका भी पहला लक्ष्य इंडिया ए की टीम में जगह बनना ही है. जिससे वो अपना नाम चयनकर्ता को याद करा सके.
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2020 कोरोना वायरस