बीसीसीआई ने अनएकेडमी को बनाया आईपीएल 2020 का ऑफिसियल पार्टनर

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म ‘अनएकेडमी’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की है. इससे पहले बीसीसीआई ने अनएकेडमी को आईपीएल के सेंट्रल स्पांसर के राइट भी दिए थे.
आपको बता दें कि वीवो के हटने के बाद आईपीएल के टाइटल स्पांसर के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में अनएकेडमी भी शामिल थी. आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा.
बीसीसीआई का ऑफिसियल पार्टनर होगा अनएकेडमी
दरअसल आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अनएकेडमी को ऑफिसियल पार्टनर होगा. उन्होंने ये भी बाते कि बीसीसीआई ने अनएकेडमी 3 वर्षों के लिए ऑफिसियल पार्टनर बनाया है. आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा,
"आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनएकेडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसी कारण हम अनएकेडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं."
ड्रीम इलेवन होगा आईपीएल 2020 का टाईटल प्रायोजक
बीसीसीआई ने इससे पहले फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम इलेवन को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली. टाइटल स्पांसर में ड्रीम 11 कंपनी सबसे आगे रही थी, और उसे ही आईपीएल 2020 के टाइटल राइट्स दिए गए थे.
ड्रीम इलेवन ने इस नीलामी में सभी को हैरान करते हुए टाटा, अनएकेडमी तथा पतंजली जैसी कंपनियों को पछाड़कर यह अधिकार हासिल कर लिए थे. वहीं, कंपनियों के नीलामी में बोली की बात करें , तो अनएकेडमी ने 201, टाटा स्पोर्ट्स ने 180 करोड़ रुपेय और बाइजू ने 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई. जबकि ड्रीम इलेवन ने सबसे अधीक 222 करोड़ रूपए की बोली लगाकर नंबर वन रही थी.
बीसीसीआई ने नहीं जारी किया अभी आईपीएल का शेड्यूल
हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल कराने की घोषणा कर चुकी है. इस टूर्नामेंट में 60 मैच होंगे. टीमों को उम्मीद थी कि 20 अगस्त तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. लेकिन, यूएई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है.
यूएई में अभी तक 68,328 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं 380 लोगों की जान भी जा चुकी है. आईपीएल 2020 में शामिल जोने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैप्टिल्स सहित आईपीएल की अधिकांश टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. इन सभी टीमों के खिलाड़ी 7 दिन के क्वारैंटाइन हैं.
Tagged:
बीसीसीआई आईपीएल 2020