इंडियन प्रीमियर लीग में जहां अनुभवी खिलाड़ी टीम को लीड करते हुए दिखे हैं. तो वहीं आईपीएल में कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे है जिन्होंने अपने दम पर अपने फैंस और टीम को काफी प्रभावित किया हैं. इसी बीच कई अनुभवी खिलाड़ी में अब पहले जैसी बात बात नज़र नहीं आती हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता हैं की वो अब जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास लेने बाले हैं या उनका करियर खत्म होने वाला हैं. तो आज हम इस लेख के जरिए आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन से हैं जिनका आईपीएल करियर जल्द खत्म हो सकता हैं.
1. शेन वाटसन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन के ने आईपीएल में जब से कदम रखा. उस दिन से आज तक उनके बल्ले से काफी रन निकलते देखे गए. तो वहीं आईपीएल-2020 के इस सीजन में भी शुरूआती मैचों में उन्होंने काफी प्रभावित किया.
उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 144 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 138.35 के स्ट्राइक रेट से 3860 रन बनाए. साथ ही उनके नाम आईपीएल में 21 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दमपर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कई मुकाबलें जिताए है.
आईपीएल के इस सीजन में जब उन्हें एक-दो मैच के बाद अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया. तो माना ऐसा जा रहा है कि अब वो जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. क्योंकि अब उनके अंदर पहली जैसी बात नहीं देखी जा रही हैं.
2. मुरली विजय
टीम इंडिया के खिलाड़ी मुरली विजय को भी टीम के लिए काफी मैच खेलते नहीं देखा गया है. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में अभी तक किसी तरह की धार नहीं देखी गई है. जो टीम इंडिया के लिए काम आए और टीम के लिए उपयोगी कायम हो.
36 वर्ष के मुरली विजय को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए काफी लंबे समय से खेलते हुए देखा जा रहा है. लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए आईपीएल के सीजन में बिलकुल भी अच्छा प्रभावित नहीं किया.
उन्हें इस सीजन में शुरूआती मुकाबलें में काफी मौके मिले. लेकिन वो अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. जिसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. विजय में आईपीएल में अभी तक कुल 106 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 121.87 के स्ट्राइक रेट 2619 रन बनाए है.
3. इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने अपने देश के लिए तो काफी कुछ किया है. तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के इरादों को पस्त करते हुए, उन्हें मैदान के बाहर का रास्ता दिखाया है.
ताहिर ने अभी तक आईपीएल में कुल 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.05 की औसत से 79 विकेट अपने नाम किए हैं. इमरान ताहिर जैसे अनुभवी गेंदबाजों के अंदर इतनी कला है कि वो मैच को अपनी गेंदबाजी की दम पर कभी पलट सकते हैं.
वहीं इमरान ताहिर को आईपीएल के सीजन में शुरूआती मैचों में मौका नहीं दिया गया है. उन्हें मौका मिला भी तो जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस में अंदर-बाहर की जंग को लड़ रही थी. तो उन्हें भी जिस मैच में मौका दिया गया वो उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ.