आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस ऑक्शन में 1097 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारत के 814 और 283 विदेशी (कुल 1097) खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें से ऑक्शन में 292 प्लेयर्स पर ही बोली लगाई जाएगी।
भले ही ये मिनी ऑक्शन होने वाला है, लेकिन इसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है, जिसके चलते इस ऑक्शन पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। मगर हर बार की तरह इस बार भी जहां, एक तरफ कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगेगी, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपना नाम ऑक्शन में ड्राफ्ट नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह आपको बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल 2021 में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं 5 खिलाड़ी
1-जो रूट
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है। रूट ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है। दरअसल, रूट ने आईपीएल 2019 तक लगातार अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में ड्राफ्ट करते आए हैं, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
जी हां, 2018, 2019 में भी रूट ने 1.50 करोड़ के बेस प्राइज के साथ अपना नाम ऑक्शन में ड्राफ्ट किया था, लेकिन वह अनसोल्ड रह गए। जिसके बाद आईपीएल 2020 में भी रूट ने नाम नीलामी में नहीं दिया और इस सीजन भी वह नीलामी का हिस्सा नहीं हैं।
लेकिन इस वक्त रूट कमाल के फॉर्म में हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो वह मानो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनते जा रहे हैं। पिछले तीन मैचों में रूट दो देहरे शतक व एक शतक लगा चुके हैं। उनके इस खतरनाक फॉर्म ने यकीनन फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। ऐसे में भले ही रूट ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उन्हें फ्रेंचाइजी बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकती है।
2- मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने भले ही आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है लेकिन वह आपको खेलते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, रहीम ने 50 लाख की बेस प्राइज के साथ पिछली साल नीलामी में नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2020 में भी 75 लाख की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में शामिल हुए रहीम में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
मगर अब यदि आईपीएल 2021 सीजन के दौरान किसी टीम को विकेटीकपर-बल्लेबाज की जरुरत पड़ती है, तो वह रहीम की तरफ रुख कर सकती है। रहीम ने बांग्लादेश के लिए 86 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 120.03 की स्ट्राइक रेट व 20.03 के औसत से 1282 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं।
3- मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर कहा जा रहा था कि आईपीएल 2021 में वह सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। मगर अब ये साफ हो चुका है कि उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम ही नहीं ड्राफ्ट किया है। स्टार्क विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
ऐसे में यदि किसी फ्रेंचाइजी को सीजन के बीच तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट की जरुरत पड़ती है, तो उसके लिए स्टार्क से बेहतर शायद ही कोई विकल्प हो। इस गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है।
आईपीएल में अब तक स्टार्क 27 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 20.4 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। आखिरी बार उन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आईपीएल में हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 9.40 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन सीजन के शुरु होने से पहले ही गेंदबाज को इंजरी हो गई थी और वह केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
4- जेम्स पैटिंसन
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन का नाम भी शुमार है, जिन्हें आईपीएल 2020 में सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। लेकिन आईपीएल 2021 के लिए मुंबई ने पैटिंसन को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है।
लेकिन इस तेज गेंदबाज ने ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर आईपीएल 2021 में बतौर रिप्लेसमेंट किसी भी टीम का हिस्सा बन सकता है।
आईपीएल 2020 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पैटिंसन ने 10 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.09 के औसत से 11 विकेट हासिल किए थे।
5- एस श्रीसंत
भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके एस श्रीसंत भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनपर आईपीएल 2021 ऑक्शन में बोली तो नहीं लगेगी, लेकिन उन्हें आप एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में खेलते जरुर देख सकते हैं।
सात साल के लंबे बैन के बाद मैदान पर लौटे एस श्रीसंत ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में केरल की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। भले ही तेज गेंदबाज वहां अपनी गेंदबाजी का जलवा नहीं बिखेर सका, लेकिन उनके पास मौजूद अनुभव आईपीएल फ्रेंचाइजियों को उनकी तरफ आकर्षित कर सकता है।
श्रीसंत ने आईपीएल में भी 44 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.85 के शानदार औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। इसलिए यदि आईपीएल 2021 में फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज की आवश्यकता होती है तो श्रीसंत एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।