5 विदेशी खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान होगी हर फ्रेंचाइजी की नजर
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वां सीजन भी अब खत्म हो गया है तो वहीं बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में लग गई है. जिसमें कोशिश की जा रही है कि उसे भारत में ही कराया जाए. जिससे एक बार फिर पब्लिक आईपीएल का लुप्त सके.

सभी खिलाड़ियों के पीछे जैसे एक अच्छे साथी का हाथ होता है वैसे ही हर एक खिलाड़ी के पीछे पब्लिक का भी उतना ही हाथ होता है. वहीं आईपीएल के हर सीजन में एक से बड़कर एक खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित करता है.

वहीं आज हम आप को बताते है कि वो 5 खिलाड़ी कौन से है जिनपर आईपीएल के अगले सीजन में सभी टीमों की नजर होगी. ये कुछ ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके है और उन्हें आगे भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

1. मिचेल स्टार्क

Wouldn't change it: Mitchell Starc on decision to pull out of IPL 2020 | Cricket News – India TV

ऑस्ट्रेलिया टीम का वो खिलाड़ी जिसकी गेंदबाजी में वो धार है जो किसी भी अच्छे बल्लेबाज को किसी भी समय आउट कर सकता है. हम बात कर रहे है मिचेल स्टार्क की. जो अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते हैं.

स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में कुल 27 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.38 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए. तो उन्होंने कुल 57 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.98 की औसत से 244 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं वनडे उन्होंने 94 मैच खेलकर 22.49 की औसत से 183 विकेट झटके. टी20 में भी उनकी गेंदबाजी ने काफी आग उगली और 34 मुकाबलें में 45 विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी के करियर को देखते हुए उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में हर एक टीम अपने साथ शामिल करना चाहेगी.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse