आईपीएल 2019 : इस सीजन आईपीएल में देखने को मिले एक से बढ़कर बड़े रिकार्ड्स, दो युवा भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
Published - 05 May 2019, 11:12 AM

Table of Contents
आईपीएल हो या क्रिकेट का कोई भी टूर्नामेंट सभी में कुछ न कुछ नए रिकॉर्ड्स बनते है और पुराने टूटते भी हैं. वही इस सीजन आईपीएल में शुरू से लेकर अंत तक कई रिकॉर्ड्स भी बने. इस सीजन लीग स्टेज खत्म होने तक कई खिलाड़ियों के साथ साथ टीमों ने भी रिकॉर्ड्स अपने नाम किया. इस सीजन आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने इतिहास भी रच डाला है.
आइये आपको बताते हैं कुछ अहम रिकॉर्ड्स जिसमें कई भारतीय युवा खिलाड़ी शामिल हैं तो कही विदेशी खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा.
डेविड वार्नर के लगातर पांच अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वॉर्नर एक ही सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग और राजस्थान के जोस बटलर के साथ टॉपर बन गए. सहवाग ने वर्ष 2012 के आइपीएल सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाए थे वहीं जोस बटलर ने पिछले सीजन यानी वर्ष 2018 में ये कमाल किया था. इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यदा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वार्नर के नाम है.
अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने रियान पराग
पहला आईपीएल खेल रहे रियान पराग ने एक शानदार अर्धशतक के साथ ही वह अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. रियान पराग ने 17 साल 175 दिन की उम्र में अर्धशतक ठोका है. उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2013 में 18 साल, 169 दिन की उम्र में हाफसेंचुरी बनाई थी. रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. आईपीएल में पहली बार खेल रहे रियान पराग ने अपना पहला अर्धशतक लगाया.
10वीं बार प्लेऑफ़ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसे ही नहीं माना जाता है. तीन बार की आईपीएल चैम्पियन इस टीम ने आईपीएल के प्रत्येक सीजन में प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने में भी सफल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक दस बार भाग लिया है और हर बार उसने प्लेऑफ में जग बनाई है.उसने 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2018 और 2019 में ऐसा किया है.
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद केओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने इस सीजन आईपीएल में चार बार 100 प्लस रन तो तीन बार 50 प्लस की साझेदारियां की हैं. इस दौरान दोनों आईपीएल के किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली सलामी जोड़ियों में पहले नंबर पर आ गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वर्नर और शिखर धवन के नाम था, इन्होने 17 पारियों में 731 रन बनाए थे, लेकिन वॉर्नर-बेयरस्टो ने महज 9 पारियों में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के शतक
इस सीजन आईपीएल के 11वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. सनराइजर्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने शतक ठोके. जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 114 रनों बनाए वहीं डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम था. इन दोनों ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने प्रयास बर्मन
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी प्रयास राज बर्मन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया. इस समय उनकी उम्र 16 साल 157 दिन जबकि इससे पहले आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.
विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
रिषभ पंत ने इस सीजन में 17 कैच और छह स्टंपिंग के साथ 23 शिकार कर चुके हैं. आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में ऋषभ पंत टॉप पर हैं. ऋषभ पंत ने कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, संगाकारा ने साल 2011 में डेक्कन चाजर्स के लिए खेलते हुए 19 शिकार किए थे.
आंद्रे रसेल के छक्के
इस सीजन आईपीएल में आंद्रे रसेल ने छक्कों का अर्धशतक लगाया है, रसेल ने इस सीजन 13 मैचों में 52 छक्के लगये हैं. आईपीएल में वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले क्रिस गेल ने साल 2012 और 2013 में आईपीएल में छक्कों का अर्धशतक जड़ा था. 2012 में उन्होंने 59 और 2013 में 51 छक्के जड़े थे. पिछले पांच सीजन में कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका. इस सीजन आईपीएल में स्ट्राइक रेट के मामले में भी आंद्रे रसेल सबसे आगे हैं. रसेल ने इस सीजन में 205.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल सीजन 12 विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स से मात खाकर बैंगलोर की टीम ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक अपने सभी 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने आईपीएल 2013 में लगातार 6 मैच गंवाए थे.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Tagged:
आईपीएल 2019 डेविड वार्नर ऋषभ पंत