आईपीएल 2019 : सबसे अनोखे अंदाज से आउट हुआ यह 'विस्फोटक बल्लेबाज' भर आई आँखे, कप्तान ने भी पकड़ा सिर
Published - 27 Apr 2019, 11:05 AM

Table of Contents
आईपीएल सीजन 12 अंतिम सफर की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए सभी टीमे अपने पुरे जोर के साथ एक दुसरे से भिड़ती दिख रही हैं. इस समय कई टीमो के बीच 'करो या मरो' का मुकबला हो रहा है. कुछ इस प्रकार का ही मुकाबला ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच था. दोनों टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतारी लेकिन बाजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मारी.
इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स का एक विस्फोटक खिलाड़ी दुर्भाग्य तरीके से आउट हुआ. जिससे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी चिंत्त में दिखे.
हिट विकेट आउट हुए 'रियान पराग'
राजस्थान के युवा बल्लेबाज 'रियान पराग' कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. हालाँकि रियान पराग अपना पहला फिफ्टी बनाने से चुक गए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के और पांच चौके लगाये और अपनी टीम को जीत के नजदीक ले गए. रियान पराग इस मैच के दौरान बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से आउट हुए.
रियान पराग 19वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद पर हिटविकेट हुए. रसेल की छोटी गेंद को उन्होंने विकेट के पीठे घुमाया लेकिन गेंद के पीछे जाने के बाद उनका बल्ला एक हाथ से निकल गया और स्टंप्स पर जा लगा. हालांकि गेंद चौके के लिए चली गई थी लेकिन पराग के आउट होने के चलते बाउंड्री का फैसला वापस लिया गया.
इस प्रकार आउट होने के बाद रियान पराग डग आउट में काफी दुखी दिखे और अपने हाथों से अपने चेहरे को छुपा कर बैठे दिखे. उनके इस तरह से आउट होने पर कप्तान स्टीव स्मिथ भी दुखी हुए और अपना सिर पकड़ लिया.
इस सीजन आईपीएल में रियान पराग ने 4 मुकाबलों में 110 रन बनाये हैं.
दिनेश कार्तिक ने खेली शानदार पारी
अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने आईपीएल का अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इस मैंच में कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे. हालांकि उनकी इस पारी के बाद भी कोलकता नाइटराइडर्स को जीत नहीं दिला सके. कोलकता नाइटराइडर्स की ये लगातार छठी हार रही.
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स के साथ होगा
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. पिछले बार इस सीजन में जब दोनों टीमें एक दुसरे के आमने सामने आई तो उसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 'करो या मरो' वाला है.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Tagged:
राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइटराइडर्स क्रिकेट न्यूज़ आईपीएल 2019