दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आगामी सीजन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मगर इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल में अब अलगे सीजन से 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेंगी, दो नई फ्रेंचाइजियों के लिए मई 2021 में ऑक्शन होगा। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मई में होगी नई फ्रेंचाइजियों के लिए नीलामी
आईपीएल में अब तक 8 फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेती आई हैं और इस टूर्नामेंट के रोमांच का स्तर तो आप सभी जानते हैं। लेकिन सोचिए यदि टूर्नामेंट में 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लें, तो टूर्नामेंट और लंबा हो जाएगा, जिससे इसका रोमांच भी बढ़ जाएगा। अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।
अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक मीटिंग की। जिसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,
‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है।’
9 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2021 का आगाज
आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। इसके लिए एक ओर बीसीसीआई तैयारियों में जुटी है, तो वहीं फ्रेंचाइजियों ने भी ट्रेनिंग कैंप शुरु कर दिए हैं। ये जानकर हर कोई काफी उत्साहित है कि IPL 2021 भारत में ही खेला जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।
ये सीजन बहुत ही रोमांचक होने वाला है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि कोई भी फ्रेंचाइजी अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेलेगी बल्कि निर्धारित 6 मैदानों पर ही पूरा टूर्नामेंट आयोजित होगा और नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।